राजनांदगांव

प्रदर्शन की तैयारी में जुटे किसानों के बीच पहुंचे सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान
09-Jun-2023 11:42 AM
प्रदर्शन की तैयारी में जुटे किसानों के बीच पहुंचे सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान

समिति प्रबंधक को किए निलंबित, दिए प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश
अमलीडीह सोसायटी में हुए डीएपी खाद घोटाले का मामला

राजनांदगांव, 9 जून। दो दिनों पहले हुए अमलीडीह सोसायटी में खाद के अफरा-तफरी के मामले में गुरुवार को सहकारी बैंक के अध्यक्ष नवाज खाज की सुझबुझ से मामला शांत हो गया। ज्ञात हो कि दो दिनों पूर्व डीएमओ ऑफिस राजनांदगांव से निकले डीएपी खाद को अमलीडीह सोसायटी भुलाटोला गोदाम पहुंचना था, लेकिन समिति प्रबंघक अमलीडीह सोसायटी के द्वारा ग्राम ढिमरिन कुंआ स्थित जंघेल कृषि केन्द्र में डम्प किया गया था, जिसे क्षेत्र के किसानों ने देख डाला और मामला बिगड़ गया, जिसे लेकर मंगलवार रात में ही गोदाम जंघेल कृषि केन्द्र में सील लगा कर कार्रवाई के लिए जांच समिति बिठाया गया। जांच समिति से मिली जानकारी के अनुसार अमलीडीह के प्रबंघ बृजलाल वर्मा के विरुद्व निलंबन की कार्रवाई करते तत्काल पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु आदेश दिया गया। ज्ञात हो कि क्षेत्र के किसानों द्वारा ग्राम भुलाटोला में एक बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें समिति प्रबंघक के विरुद्व कार्रवाई को लेकर एवं आने वाले दिनों में प्रदर्शन की तैयारी को लेकर तैयारी होने की जानकारी मिली थी।

बैठक में अचानक पहुंचे अध्यक्ष नवाज खान
बैठक के बीच में अचानक बैंक अध्यक्ष अपना दूसरा कार्यक्रम को निरस्त कर ग्राम भुलाटोला पहुंचे और किसानों से रूबरू हुए किसानों ने अपनी समस्याओं को बारी-बारी से सहकारी बैंक अध्यक्ष के सामने रखा। जिसमें ग्राम भुलाटोला के किसान खेलन वर्मा ने बताया कि समिति प्रबंघक द्वारा स्पष्ट तौर पर कहा जाता है  कि इको ले लो या तो डीएपी किसी एक को लेना होगा। वहीं पर एक किसान ने कहा कि हमें 50 बोरी धान के बदले 55 बोरी  धान देना पड़ा। समिति प्रबंधक खुलेआम अफरा-तफरी करता है। किसान सुगरी वर्मा ने कहा कि बैंक से कर्जा लेने का फार्म भरा हूं, लेकिन आज तक कर्जा नहीं मिला है। ऐसा डर लगता है कि कहीं प्रबंधक द्वारा पैसा तो नहीं निकाल लिया गया हो। एक किसान ने बताया कि एक एकड़ जमीन में एक डिसमिल भी कम हुआ तो हमें खाद नहीं दिया जाता।

राशन दुकान में होता है फर्जीवााड़ा
दो माह से हितग्राहियों को राशन नहीं मिला है। सामुहिक रूप से क्षेत्रवासियों ने समिति प्रबंधक को बर्खास्त करने की मांग की, जिसे लेकर सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने बैंक के टीआर शिल्पा अग्रवाल से बातचीत कर समिति प्रबंधक को तत्काल प्रभाव  निलंबित किया और खाद व्रिकय करने वाले और खरीदने वालों के ऊपर कार्रवाई करने के निर्देश दिए, जिसे लेकर क्षेत्र के किसानों में खुशी देखी जा रही है। इस संबध में आज सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान द्वारा किसानों के साथ बैठकर किसानों के हित में कार्रवाई कराया  गया।

किसानों के हितकारी है प्रदेश सरकार-नवाज
नवाज खान ने कहा कि प्रदेश में किसानेां की सरकार है। प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने किसानों के धान को प्रति एकड़ 20 क्विंटल लन का वादा किया है। आने वाल समय में किसानों के हित में और बड़े कार्य होंगे। आज ग्राम भुलाटोला मेंं सहकारी बैंक अध्यक्ष के  साथ डीएमओ ऑफिस से शिल्पा अग्रवाल, छुईखदान काप्रेटिव बैंक के मैंनेजर सयुखदेव, काप्रटिव आफिसर श्री श्रीवास, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आकाशदीप सिंह, कांग्रेस नेता सज्जाक खान, बिगेश यादव, अख्तर सेालंकी,  क्षेत्र के किसान गिरधार वर्मा, चंदेश संदेवश वर्मा, इन्द्रजीत, उमेश, पंचूराम, भागीराम, जयप्रकाश, भाक्कुराम, जगदीश, कृष्णा, जयकरण, मिलन राम सहित क्षेत्र के लगभग पांच सौ किसान उपस्थित थे। बैठक समाप्त होने के बाद  सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने अधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन को तत्काल कार्रवाई करने हेतु आदेशित किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news