राजनांदगांव

हाईटेंशन तार के नीचे काम करते मजदूर की करंट से मौत
09-Jun-2023 5:09 PM
हाईटेंशन तार के नीचे काम करते मजदूर की करंट से मौत

सुंदरा  डेंटल कॉलेज परिसर की घटना, 50 लाख मुआवजे के लिए अड़े ग्रामीण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 9 जून। शहर से सटे सुंदरा स्थित डेंटल कॉलेज परिसर में गुरुवार को एक मजदूर की हाईटेंशन तार के चपेटे में आने से मौत हो गई। मौत की खबर से मजदूरों ने हंगामा शुरू कर दिया। मृतक की मौत के मुआवजे के तौर पर ग्रामीण 50 लाख रुपए की मांग पर अड़े रहते दिनभर शव के साथ प्रदर्शन करते रहे। इस खबर के बाद एसडीएम अरूण वर्मा, सीएसपी अमित पटेल समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।

मिली जानकारी के मुताबिक डेंटल कॉलेज परिसर में बन रहे एक भवन निर्माण में ठाकुरटोला के रहने वाले विकेश ठाकुर मजदूरी करता था। दोपहर में जब वह ऊपरी हिस्से पर चल रहे प्लास्टर के काम में लगा हुआ था, ठीक ऊपर गुजरी हाईटेंशन तार के चपेटे में वह आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मजदूर की मौत की सूचना पर परिसर में काम कर रहे अन्य मजदूर एकत्रित हो गए। हास्पिटल प्रबंधन पर कोताही बरतने के आरोप में मजदूरों ने नारेबाजी शुरू कर दी। शव को रखकर सभी मजदूर 50 लाख रुपए मुआवजे की मांग करने पर अड़े रहे।

बताया जा रहा है कि प्रबंधन ने प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में ढ़ाई लाख रुपए देने का आश्वासन दिया है, लेकिन फौरी तौर पर मजदूर के परिजनों को आर्थिक सहायता  नहीं मिली है।

मौके पर मौजूद मजदूरों का आरोप है कि मेन्टेनेंस के दौरान बिजली कंपनी के अधिकारियों ने परिसर में चल रहे निर्माण कार्य को हाईटेंशन तार की वजह से तत्काल रोकने के निर्देश दिए थे, लेकिन प्रबंधन ने अफसरों के निर्देश को हल्के में लिया। भवन के महज 2 से 4 फीट के ऊपर से बिजली तार गई है। बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के निर्माण कार्य कराने के चलते यह हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news