बीजापुर

जिला अस्पताल में महिला की सफल सर्जरी
11-Jun-2023 3:21 PM
जिला अस्पताल में महिला की सफल सर्जरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 11 जून।  ईटपाल निवासी एक महिला मरीज स्तन में गांठ की शिकायत जिला अस्पताल पहुंची थीं। यहां सीएस डॉ. वॉय के. ध्रुव के मार्गदर्शन में सर्जरी विभाग में भर्ती कर आवश्यक रक्तजांच एवं सोनोग्राफी कराया गया। सोनोग्राफी की रिपोर्ट में डॉ. रेडियोलॉजिस्ट स्वनिल ने इसे स्तन की गांठ फाइब्रोएडीनोमा नामक बीमारी होना बताया गया। सर्जरी रोग विभाग के डॉक्टरों की टीम ने सभी जांच रिपोर्ट का  परीक्षण करने के बाद बीते दोनों महिला का सफल आपरेशन किया गया। आपरेशन करने पर महिला के स्तन से लगभग 1 से 1.5 किलोग्राम का गांठ निकाला गया। ऑपरेशन के बाद महिला को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

ऑपरेशन को सफलता पूर्वक करने में विशेष रूप डॉ. ई. तिलक, डॉ. प्रफुल रात्रे, जनरल सर्जन एवं डॉ. सुधाकर, डॉ. अमरेन्द्र, निश्चेतना विशेषज्ञ तथा मेजर ओ.टी. में कार्यरत समस्त कर्मचारियों का सहयोग रहा।

महिला की बीमारी के बारे में जनरल सर्जन डॉ. ई. तिलक ने बताया गया कि फाइब्रोएडीनोमा एक तरह की गांठ है,जो ब्रेस्ट (स्तन) में होता है। ऐसा भी नहीं है कि सभी गांठ फाइब्रोएडीनोमा ही हो। प्राय: फाइब्रोएडीनोमा और ब्रेस्ट कैंसर को एक ही समझ लेते हैं लेकिन दोनों में अंतर होता है। फाइब्रोएडीनोमा कैंसर की तरह फैलता नहीं है और यह सिर्फ ब्रेस्ट तक ही सीमित रहता है।

वहीं जनरल सर्जन डॉ. प्रफुल रात्रे ने लोगों की जागरूकता के लिए बताया कि वे फाइब्रोएडीनोमा के लक्षण को खुद कैसे पहचाने। इस बारे में उन्होंने बताया कि जब आप स्तन की त्वचा पर प्रेस करते हैं तो आपको फाइब्रोएडीनोमा महसूस होगा। फाइब्रोएडीनोमा का सबसे सामान्य लक्षण है स्तन में अलग-अलग जगहों पर गांठें। फाइब्रोएडीनोमा से किसी प्रकार का कोई दर्द नहीं होता है और यह दबाने पर एक जगह से दूसरी जगह आसानी से जा सकता है। फाइब्रोएडीनोमा का आकर अलग-अलग हो सकता है। इसके अलावा भी कुछ और लक्षण हो सकते हैं। इसलिए अगर आपको कोई लक्षण नजर आ रहे हैं तो  डॉक्टर से संपर्क करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news