बलौदा बाजार

संत कबीर दास के भजनों से मंत्र मुग्ध हुआ बलौदाबाजार,
11-Jun-2023 4:41 PM
संत कबीर दास के भजनों से मंत्र मुग्ध हुआ बलौदाबाजार,

पद्मश्री भारती बंधु ने दी आकर्षक प्रस्तुति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 11 जून। संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन बलौदाबाजार-भाटापारा के संयुक्त तत्वावधान में जिला मुख्यालय स्थित गार्डन चौक में कबीर भजन संध्या का आयोजन किया गया। संत कबीरदास साहेब की  625वीं जयंती के उपलक्ष्य में कबीर सद्भावना यात्रा के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में देश के प्रख्यात गायक पद्मश्री डॉ भारती बंधु ने संत कबीरदास जी के जीवनी पर आधारित भजनों की आकर्षक प्रस्तुति दी। जिससे श्रोता मंत्र मुग्ध हो गए।

 उन्होंने करीब तीन घन्टे तक कबीरदास के प्रेम भाव पर आधारित भजनों की प्रस्तुति देकर उपस्थित श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। इस मौके पर कृषक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा, जीव जंतु कल्याण बोर्ड अध्यक्ष विद्याभूषण शुक्ला,पाठ्य पुस्तक निगम अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर यदु, जिला अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर, कसडोल जनपद पंचायत अध्यक्ष सिद्धांत मिश्रा, आर्यन शुक्ल, कलेक्टर चंदन कुमार, ब्राम्हण समाज अध्यक्ष श्याम शुक्ला सहित बड़ी सँख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम का आनंद लिए।

कार्यक्रम उपरांत पद्मश्री डॉ. भारती बंधु को जिला प्रशासन की और से सम्मानियों अतिथियों द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही अजय साहू के नेतृत्व उनकी स्थानीय टीम द्वारा भी भजन गया। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन जिला शिक्षा अधिकारी सी एस ध्रुव के द्वारा किया गया।

इस मौके पर एसडीएम रोमा श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी , तहसीलदार बलराम तम्बोली,नायब तहसीलदार मोहित अमिला, सीएमओ यमन देवांगन,लोक निर्माण विभाग से सब इंजीनियर विभाकर जोशी सहित विभिन्न विभागों अधिकारी कर्मचारी गण, स्थानीय नागरिक गण,पत्रकार बंधु,एवं शहर के गणमान्य नागरिक गण बड़ी सँख्या में उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news