बीजापुर

अंतरराज्यीय गौ तस्करी, ग्रामीणों ने पकड़ा ट्रक, 3 मवेशियों की मौत, भाजपा हुई मुखर
11-Jun-2023 8:51 PM
अंतरराज्यीय गौ तस्करी, ग्रामीणों ने पकड़ा ट्रक, 3 मवेशियों की मौत, भाजपा हुई मुखर

पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के नाम पर एफआईआर दर्ज की 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बीजापुर, 11 जून।
यहां भोपालपटनम से होकर तिमेड़ के रास्ते की जा रही गौ तस्करी का मामला सामने के बाद अब इसे लेकर राजनीतिक बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया हैं। भाजपा ने इसे लेकर प्रशासन पर निशाना साध कर प्रशासन से मिलीभगत का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के नाम से एफआईआर दर्ज कर ली है। 

शनिवार को तिमेड़ गांव के ग्रामीणों ने अंतरराज्यीय गौ तस्करी का भंडाफोड़ किया। ग्रामीणों ने तिमेड़ में तेलंगाना स्टेट नंबर वाली ट्रक को जैसे ही रोका। ड्राइवर व कंडक्टर गाड़ी छोडक़र फरार हो गए। ग्रामीणों ने ट्रक में देखा तो उसमें 60 मवेशियों को ठूंस-ठूंसकर भरा गया था, इनमें से 3 मवेशियों की मौत हो गई थी, और 2 गंभीर थे। 

भोपालपटनम थाना प्रभारी पवन वर्मा ने बताया कि पुलिस को इस बारे जब जानकारी मिली तो वे मौके पर पहुंचे और अज्ञात वाहन चालक के नाम से एफआईआर दर्ज कर ली है।  उन्होंने बताया कि मवेशियों को तिमेड़ गौठान में लाकर रखा गया है। यहां उनके चारा पानी का इंतेजाम किया गया है।

ज्ञात हो कि बीजापुर से भोपालपटनम होकर तिमेड़ के रास्ते अंतरराज्यीय गौ तस्करी कर तेलंगाना के हैदराबाद ले जाई जा रही मवेशियों की खेप को तिमेड़ के ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया था। 

इधर, अंतर्राज्यीय गौ तस्करी का मामला सामने के बाद भाजपा मुखर हो गई है। बीजापुर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने बयान जारी कर स्थानीय विधायक के संरक्षण में प्रशासन की मिलीभगत से तस्करी का गंभीर आरोप लगाया हैं। 

उन्होंने कहा कि विधायक के भोपालपटनम में होने के बावजूद कार्रवाई न करवाकर पार्टियों में मस्त रहे। उन्होंने आरोप लगाया कि कहीं न कहीं प्रशासन की मिलीभगत है।  इसीलिए गौ तस्करी का खेल चल रहा हैं। 

उन्होंने आगे कहा कि फ्लॉप गौठानों में गौ सेवा देख रेख की बात सरकार प्रशासन करती है, लेकिन कल पकड़े गए तस्करों पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई...? जबकि भूखे प्यासे रहकर तीन गायों की मौत हो चुकी हैं। वहीं अन्य गायों के लिए प्रशासन चारा पानी की व्यवस्था तक तत्काल नहीं कर पाई।

मुदलियार ने बताया कि इस बारे में आला अफसरों से बात करने पर तत्काल कार्रवाई करने की बात कही है, लेकिन अब भी न कोई जब्ती बना है और न ही कोई एफआईआर हुई हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन विधायक के दबाव में कार्रवाई करने से बच रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news