बीजापुर

14 लाख संग्राहक, पर संग्रहण किए साढ़े दस लाख, साढ़े 3 लाख संग्राहक कहां गए-गागड़ा
12-Jun-2023 9:00 PM
14 लाख संग्राहक, पर संग्रहण किए साढ़े दस लाख, साढ़े 3 लाख संग्राहक कहां गए-गागड़ा

पूर्व वन मंत्री ने लगाया सरकार और विधायक पर तेंदूपत्ता संग्राहकों के साथ धोखाधड़ी का आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 12 जून।
प्रदेश के पूर्व वन मंत्री व बीजापुर के पूर्व विधायक महेश गागड़ा ने राज्य की सरकार व बीजापुर विधायक पर तेंदूपत्ता संग्राहकों के साथ धोखाधड़ी करने का बड़ा आरोप लगाया हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि विधायक ने बीजापुर के आदिवासी संग्राहकों का 32 करोड़ का नुकसान किया है और वे यहां फड मुंशी बनकर पैसे बांट रहे हैं। उन्हें पहले तो 32 करोड़ का नुकसान करने के लिए यहां की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

यहां भाजपा कार्यालय में पूर्व मंत्री महेश गागड़ा पत्रवार्ता को संबोधित करते हुए आगे कहा कि सरकारी आंकड़ा में प्रदेश में 14 लाख संग्राहक परिवार हैं, लेकिन 10 लाख 60 हजार संग्राहक ही संग्रहण का काम किये हैं। बचे हुए 3 लाख 40 हजार संग्राहक कहाँ गये..!

गागड़ा ने कहा कि आखिर सरकार आंकड़ा क्यों कम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष मानक औसत से 4 लाख तेंदूपत्ता मानक बोरा कम खरीदी हुआ है। इससे तेंदूपत्ता संग्राहकों को 115 करोड़ का नुकसान हुआ हैं। वैसे ही 78 करोड़ 39 लाख का नुकसान फड मुंशियों को हुआ हैं। पूर्व मंत्री गागड़ा ने पत्रकारों को बताया कि इस वर्ष बीजापुर जिले में मानक से 66 फीसदी यानी 40 हजार मानक बोरा की कम खरीदी हुई। 

गागड़ा ने आरोप लगाया कि शासन-प्रशासन जानबूझ कर बीजापुर में तेंदूपत्ता का खरीदी कर यहां के आदिवासी संग्राहकों का 32 करोड़ का नुकसान किया है, और स्थानीय विधायक फड़ मुंशी बनकर पैसे बांट रहे हैं। विधायक को नुकसान के लिए यहां की जनता से पहले माफी मांगना चाहिए। वहीं यहां के 45 फड के मुंशियों का भी 20 लाख का नुकसान हुआ हैं। जिस तरह से तेंदूपत्ता मे लाभ होने चाहिए था वैसे नहीं हुआ। महेंद्र कर्मा बीमा योजना, छात्रवृति योजना और लॉकडाउन के समय  बीमा संग्रहण होना चाहिए था। लेकिन धरातल पर संग्राहक का काफी नुकसान हो रहा हैं।
 
उन्होंने आगे कहा कि पिछली बार संग्रहण कम हुआ था और टीपी ज्यादा कटी थी। इसका मतलब तेंदूपत्ता का जो भुगतान नहीं मिला है। उसको लेकर भी मंैने कहा था कि कहीं न कहीं सरकार की मिलीभगत से अतिरिक्त हरा सोना की तस्करी अधिकारी व ठेकेदार मिलकर कर रहे हैं। जिस पर विधायक का मौन समर्थन हैं। 

वहीं पूर्व मंत्री गागड़ा ने आंकड़े पेश करते हुए कहा कि  पिछले चार सालों में औसत से 13. 61 लाख तेंदूपत्ता मानक बोरा संग्राहकों से कम खरीदा गया है। 4 सालों में प्रदेश भर के लाखों तेंदूपत्ता संग्राहकों को 746.31 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। 
पत्रकारवार्ता के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता जी वेंकट, एसटी मोर्चा के जिलाध्यक्ष जिलाराम राना व युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य फूलचंद गागड़ा विशेष रूप से मौजूद रहे।

आरोप झूठा व निराधार -मंडावी 
वहीं क्षेत्रीयगागड़ा के आरोप को झूठा व निराधार बताते हुए कहा कि प्रदेश के पूर्व वन मंत्री जैसे पद पर रहे महेश गागड़ा के पास  आधी अधूरी जानकारी है। पहले वे सही और पूरी जानकारी लें, फिर प्रेस कांफ्रेंस करें। विधायक मांडवी ने कहा कि भाजपा सरकार में संग्राहकों को 25 सौ रुपये भुगतान होता था, लेकिन कांग्रेस शासन में संग्राहको को 4000 रुपये की दर भुगतान किया जा रहा है। उनके आरोप झूठे व निराधार हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news