बीजापुर

सरपंच सहित दो दर्जन भाजपाई हुए कांग्रेस में शामिल
12-Jun-2023 9:16 PM
सरपंच सहित दो दर्जन भाजपाई हुए कांग्रेस में शामिल

  पुष्पहार और पार्टी का गमछा पहनाकर स्वागत  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 12 जून।
विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही लगातार जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से भाजपा कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं, वहीं भाजपा ने कांग्रेस में शामिल  होने वाले लोगों को भाजपा का होने से इंकार किया हैं। 

सोमवार को भी जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक के कुटरू क्षेत्र के ग्राम पंचायत करकेली के भाजपा समर्थित सरपंच प्रदीप मज्जी ने भाजपा के 24 सक्रिय कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति, प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी में प्रवेश कर लिया।
 
भाजपा से कांग्रेस प्रवेश करने वालों में प्रमुख रूप से प्रदीप कुमार मज्जी सरपंच करकेली, चैतूराम मज्जी, चिन्नाराम मज्जी, बिज्जूराम मज्जी, महेश कुमार मज्जी, माधव राव मज्जी, राजूराम कुडियम, संतोष कुमार मज्जी, रमेश वाचम, बाजूराम वाचम, महेश कुमार वाचम, टुड्डाराम वाचम, अजय कुमार वाचम, रमेश कुमार मिच्छा, साधुराम वाचम, आयतू राम वाचम, राकेश वाचम, मनीष वाचम, बीजूराम वाचम, कीस्टूराम मज्जी, अमन कुमार मज्जी, सुनील कुमार मज्जी और सायबीराम मज्जी आदि शामिल हंै।

 नव प्रवेशित कार्यकर्ताओं को बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी, जि़ला कांग्रेस कमेटी बीजापुर के जि़ला अध्यक्ष लालू राठौर, जि़ला पँचायत अध्यक्ष शंकर कुडिय़ाम, और जि़ला पंचायत सदस्य सोमारु राम कश्यप ने पुष्पहार और कांग्रेस पार्टी का गमछा पहनाकर पार्टी में स्वागत करते हुए कांग्रेस पार्टी में प्रवेश कराया है। 

इस अवसर पर विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि कुटरू क्षेत्र के ग्राम पंचायत करकेली के भाजपा कार्यकर्ता व सरपंच प्रदीप ने भाजपा के 24 सक्रिय कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति, प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की सरकार के विकास कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किए है आने वाले दिनों में और लोग कांग्रेस पार्टी में प्रवेश करेंगे। इस दौरान जनपद अध्यक्ष दशरथ कुंजाम, पीसीसी सदस्य ज्योति कुमार, नगर पालिका उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सल्लूर, विजय सोढ़ी, जि़ला कांग्रेस कमेटी और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

कांग्रेस में शामिल होने वाले भाजपा कार्यकर्ता नहीं हैं-सतेंद
 इधर, भाजपा ने 24 कार्यकर्ताओं का कांग्रेस में शामिल होने को गलत बताया है। भाजपा का कहना है कि कांग्रेस साबित करें कि कांग्रेस में शामिल होने वाले 24 सक्रिय कार्यकर्ता भाजपा के हैं। 

भाजपा जिला महामंत्री सतेंद्र ठाकुर ने बयान जारी कर कहा है कि विधायक भ्रष्टाचार और घोटालों से बचने तथ्यहीन मीडिया व सोशल मीडिया में बने रहने के लिए किसी को भी गमछा पहनाकर वाहवाही लूट रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधायक मुख्यमंत्री व कांग्रेस अध्यक्ष को गुमराह कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि अगर विधायक भाजपा का कार्यकर्ता होने का दावा कर रहे हंै तो साबित करके दिखाएं। ठाकुर ने आगे कहा है कि कांग्रेस में शामिल होने वाले भाजपा के कार्यकर्ता नहीं हैं। उन्होंने कहा कि विधायक भ्रष्टाचार व घोटालों से बचने तथ्यहीन बयानबाजी न करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news