दन्तेवाड़ा

नक्सल प्रभावित परचेली में पहुंची बिजली
13-Jun-2023 7:27 PM
नक्सल प्रभावित परचेली में पहुंची बिजली

   ग्रामीणों के चेहरे खुशी से रोशन   
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 13 जून।
किसी भी क्षेत्र के बुनियादी विकास में पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा की सुव्यवस्था और आवागमन की सुलभता मुख्य मानक माने जाते है, इनमें भी विद्युतीकरण का होना इस मायने में महत्वपूर्ण हो जाता है कि विकास के बाकी मापदंड इस पर ही टिके रहते है, एक विद्युत विहीन ग्राम के निवासी होने की व्यथा वहां बसे हुए व्यक्ति ही समझ सकते है। वर्तमान दौर में हमें बिना विद्युत व्यवस्था के रहने की कल्पना भी असाध्य प्रतीत होती है।

इस क्रम में कटेकल्याण ब्लॉक के सुदूर ग्राम परचेली के ग्रामीणों की यह विडंबना थी कि वे बरसों से अंधेरे में रहने के लिए विवश थे, इसके प्रमुख कारणों में कुछ तो इस ग्राम की दुर्गम भौगोलिक बसाहट थी, उस पर सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र के रूप में भी यह चिन्हित था और भी कई स्थानीय कारण से भी यह ग्राम विद्युतीकरण से अब तक वंचित रहा, परंतु कहते हंै न कि परिस्थितियां सदैव एक जैसी नहीं रहती है परेशानियों के बादल भी आखिरकार छंट ही जाते हैं। इस कथन के अनुरूप आज परचेली ग्राम की स्थिति बदल गई है और यह रोशनी से जगमगा रहा है और इन गांव में रहने वाले 4 हजार परिवार के घर भी रोशन हो उठे हैं।

 परचेली के सभी 12 पारा टोला मजरा, (पटेलपारा, कोरोपालपारा, तहसीलपारा, जंगलपारा, सिलपतपारा, कुकुरपारा, फुलमपारा, कुआरामपारा, कोटवारपारा, बोरपदरपारा, बंड़ीपारा, बोथापारा) में विद्युतीकरण हो चुका है। इस प्रकार सभी पारा में बिजली पहुंचने से ग्रामीणों के चेहरे खुशी से रोशन हैं। 

पूर्व में बिजली न होने से होने वाली दिक्कतों के संबंध में ग्रामीण बताते हंै कि उन्हें शाम ढले तक अपने पूरी दिनचर्या काम धाम निपटाकर घरों में बंद हो जाना पड़ता था और रात में मजबूरीवश कहीं आने-जाने के लिए लालटेन और दीये का ही सहारा था। इसके पश्चात के्रडा द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था के तहत सौर ऊर्जा प्रकाश की व्यवस्था से परेशानियों से कुछ निजात मिली थी। परंतु अब ग्राम का शत प्रतिशत विद्युतीकरण होने से पूरे क्षेत्र को राहत मिली है।

गौरतलब है कि कलेक्टर विनीत नंदनवार के मार्गदर्शन में जिला विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित द्वारा जिले के ग्रामों का शत प्रतिशत विद्युतीकरण किया गया है। बहरहाल लालटेन और दीये के युग में जी रहे ग्राम परचेली के ग्रामीणों के लिए गांव में शत प्रतिशत विद्युतीकरण का होना विकास का उजाला लेकर आया है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news