बीजापुर

डॉक्टरों की मांग को ले पूर्व मंत्री गागड़ा बैठे हाइवे पर, फिर खबर मिली कि डॉक्टर नियुक्त कर दिया गया है
13-Jun-2023 8:58 PM
डॉक्टरों की मांग को ले पूर्व मंत्री गागड़ा बैठे हाइवे पर, फिर खबर मिली कि डॉक्टर नियुक्त कर दिया गया है

  राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन देने के बाद चक्काजाम खत्म  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 13 जून।
उसूर ब्लॉक के ग्राम मोदकपाल  में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बीते तीन साल से डॉक्टर नहीं होने के चलते ग्रामीणों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा मुहैया नहीं हो पा रही थी। जिसके चलते ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त था। मंगलवार को पूर्व मंत्री महेश गागड़ा डॉक्टरों की पदस्थापना की मांग को लेकर  अपने कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों के साथ नेशनल हाईवे पर धरने पर बैठ कर चक्काजाम कर दिया।

दो घण्टे तक हाइवे बाधित होने से सडक़ के दोनों तरह वाहनों की कतार लगी रही। इसके बाद प्रशासन ने आनन-फानन में स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की नियुक्ति कर दी। तब जाकर पूर्व मंत्री गागड़ा ने राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन देकर चक्काजाम खत्म किया। 

ज्ञात हो कि क्षेत्र के ग्रामीण लगातार मोदकपाल स्थित स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की मांग कर रहे थे ।चूंकि लोगों को डॉक्टरों के आभाव में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इस विषय पर कई दफा पूर्व मंत्री महेश गागड़ा अधिकारियों से बात भी की थी, परंतु अधिकारी महज आश्वासन ही देते रहे। जिसके बाद पूर्व मंत्री गागड़ा ने मंगलवार को स्थानीय ग्रामीण और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नेशनल हाईवे पर बैठ कर दो घंटे तक चक्का जाम कर दिया। 

गागड़ा ने स्थानीय विधायक पर स्वास्थ्य व्यवस्था पर ध्यान न देने का आरोप भी लगाया और कहा कि विधायक को जनता से मतलब नहीं है। 

चक्काजाम के बीच तहसीलदार ने बताया कि बीती रात डॉक्टर की नियुक्ति कर दी गई है। इस पर गागड़ा ने कहा -जब तीन सालों से मांग कर रहे थे। तब क्यों नहीं की गई। अब तक प्रशासन सो रही रही थी, जो अब चक्काजाम के नाम पर जागी है। साथ ही नियुक्ति के बाद कोई सूचना न देने पर पूर्व मंत्री प्रशासनिक व्यवस्था पर भडक़े, एवं नियुक्त किये गए डॉक्टर को स्थायी रूप से यहीं सेवा देने की मांग की, जिस पर एसडीएम ने सहमति दी। 

जिसके बाद गागड़ा ने प्रदर्शन में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित किया व नव नियुक्त डॉक्टर का अस्पताल पहुंच ग्रामीणों ने स्वागत किया। वहीं गागड़ा ने चेतावनी दी है कि अगर किसी भी कारणवश यहां से डॉक्टर को हटाया गया तो उग्र आंदोलन की जाएगी। साथ ही अधिकारियों को सरकार के दबाव में कार्य करने वाला बताते हुए घोटाले बाज अधिकारियों को भाजपा की सरकार आते ही कार्रवाई करने की बात कही है।

 इस दौरान जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार, जिला महामंत्री सतेंद्र सिंह ठाकुर, जागर लक्ष्मैया, लुवकुमार रायडू समेत भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता ग्रामीण उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news