दन्तेवाड़ा

विश्व रक्तदान दिवस पर कलेक्टर ने किया रक्तदान
14-Jun-2023 9:52 PM
विश्व रक्तदान दिवस पर कलेक्टर ने किया रक्तदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
दंतेवाड़ा, 14 जून।
विश्व रक्तदान दिवस प्रतिवर्ष 14 जून को मनाया जाता है। जिला अस्पताल में मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प का शुभारंभ किया गया।

मौके पर कलेक्टर  विनीत नंदनवार ने कैम्प का शुभारंभ करते हुए कहा कि विश्व रक्तदान दिवस पर आयोजित इस कैम्प का उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को रक्तदान कर उनका जीवन बचाना है। अप्रत्याशित दुर्घटनाओं सहित खून की कमी से होने वाले कई लोगों में जीवनदायी खून की आवश्यकता होती है। इसके मद्देनजर जरूरतमंद लोगों को रक्तदान कर उन्हें गंभीर स्थिति में पहुंचने से बचाया जा सकता है। इस दिशा में हम सभी को रक्तदान कर जरूरतमंद मरीजों की सहायता कर मानव सेवा के इस कार्य में सहभागिता निभाने आगे आना होगा। 

इस मेगा ब्लड कैंप में अन्य अधिकारी-कर्मचारियों, नागरिकों के अलावा  कलेक्टर विनीत नंदनवार ने रक्तदान किया और जन जागरूकता के तहत हस्ताक्षर कर सेल्फी भी खिंचवाई।

विश्व रक्तदान दिवस के मौके पर डॉ एस.मंडल ने कहा कि रक्तदान देने के अनेक फायदे हैं, और रक्तदान करने से कोई शरीर को कोई नुकसान नहीं होता है। ज्ञातव्य है कि प्रात: 10 बजे कैंप की शुरुआत की गयी। जिसमें सीआरपीएफ जवान, पुलिस अधिकारी, एनसीसी कैडट, स्वयंसेवी संस्था सहित अन्य नागरिकों ने भी रक्तदान किया। 
इस अवसर पर डॉ. देश दीपक, जिला चिकित्सालय की स्टाफ, सीआरपीएफ अन्य उपस्थित थे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news