दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी अपोलो अस्पताल बचेली में रक्तदान शिविर
14-Jun-2023 9:57 PM
एनएमडीसी अपोलो अस्पताल बचेली में रक्तदान शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बचेली,  14 जून।
बुधवार को विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में एनएमडीसी प्रबंधन के द्वारा स्थानीय एनएमडीसी अपोलो अस्पताल बचेली में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 

उक्त  शिविर में सीआईएसएफ यूनिट बचेली एवं सीआरपीएफ, बचेली के जवानों एवं अन्य लोगों ने स्वेच्छा से अपना रक्तदान एनएमडीसी अपोलो अस्पताल, बचेली के ब्लड बैंक में किया। 

सर्वप्रथम नीरज कुमार, कमांडेन्ट, सीआईएसएफ यूनिट बचेली एवं गुलशन कुमार, सहायक कमांडेन्ट, सीआईएसएफ यूनिट बचेली ने रक्तदान कर अपने जवानो एवं अन्य लोगों को रक्तदान करने हेतु प्रोत्साहित किया।

रक्तदान शिविर को सफल बनाने में संजय बासु, महाप्रबंधक ( उत्पादन), एनएमडीसी लिमिटेड, अनिल कुमार प्रसाद, वरिष्ठ कमांडेन्ट, सीआरपीएफ, बचेली एवं नीरज कुमार, कमांडेन्ट, सीआईएसएफ यूनिट बचेली एवं श्री गुलशन कुमार, सहायक कमांडेन्ट, सीआईएसएफ यूनिट बचेली का पूर्ण सहयोग मिला। एनएमडीसी प्रबंधन की ओर से रक्तदान शिविर में संजय बासु, महाप्रबंधक ( उत्पादन ) एवं एस. पी. सिंह, सहायक महाप्रबंधक (कार्मिक) उपस्थित हुए एवं अपना योगदान दिया। एनएमडीसी अपोलो अस्पताल, बचेली की ओर से डॉ. एस. एम. हक, सभी डाक्टर एवं स्टाफ ने रक्तदान शिविर के आयोजन में अपना पूर्ण योगदान दिया। 

डॉ. एस. एम. हक, मुख्य चिकित्सा प्रशासक ने बताया कि बचेली एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत आदिवासियों में प्राय: रक्त की कमी पाई जाती है तथा वे रक्त के लिए पूरी तरह से एनएमडीसी अस्पताल पर निर्भर रहते हैं। 

अत: उक्त रक्तदान शिविर से अस्पताल को जरूरतमंद मरीजों के इलाज करने में सहायता मिलती है एवं आपातकालीन परिस्थितियों में रक्त की उपलब्धता होने से मरीजों की जान बचाई जा सकती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news