बीजापुर

प्रथम जनजातीय राष्ट्रीय फुटबॉल स्पर्धा: छत्तीसगढ़ ने झारखंड को हराकर किया गोल्ड पर कब्जा
14-Jun-2023 10:04 PM
प्रथम जनजातीय राष्ट्रीय फुटबॉल स्पर्धा: छत्तीसगढ़ ने झारखंड को हराकर किया गोल्ड पर कब्जा

  महिला टीम में बीजापुर की 3 खिलाड़ी भी  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बीजापुर, 14 जून।
भुवनेश्वर ओडिशा में 9 से 12 जून तक चले प्रथम जनजातीय राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ और झारखंड के बीच महिला फुटबॉल का फाइनल मैच खेला गया। जिसमें ट्राईब्रेकर में छत्तीसगढ़ ने झारखंड को 2-0 से हराकर गोल्ड मैडल अपने नाम कर लिया है। इस टीम में बीजापुर से तीन प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।

फाइनल मैच में छत्तीसगढ़ और झारखंड दोनों टीमों ने मैदान में अपना दमखम दिखाया था। लेकिन निर्धारित समय में दोनों ही टीमों ने कोई गोल नहीं कर सकीं और मैच का परिणाम ट्रायब्रेकर से निकला। ट्राई ब्रेकर में दोनों टीमों को पांच-पांच गोल दागने का मौका दिया गया था।

बालिका फुटबॉल अकादमी रायपुर की खिलाड़ी किरण पिस्दा ने ट्राई ब्रेकर में गोलकीपर की जिम्मेदारी निभाते हुए विरोधी टीम को गोल करने का एक भी मौका नहीं दिया, वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ टीम से ट्राई ब्रेकर में स्वयं किरण पिस्दा और बस्तर की मुस्कान ने 1-1 गोल कर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया। छत्तीसगढ़ की टीम में बीजापुर खेल अकादमी से ईशा कुडियम (15 वर्ष), कमला तेलम(15 वर्ष) और प्रमिला तेलम(14वर्ष) शामिल रहीं। 

छत्तीसगढ़ टीम के गोल्ड जीतने पर बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी, कलेक्टर राजेंद्र कटारा, जिला खेल अधिकारी फागेश सिन्हा ने खिलाडिय़ों को बधाई और शुभकामना दी है।

छत्तीसगढ़ की टीम में बीजापुर खेल अकादमी के तीन प्रतिभागियों में ईशा कुडिय़म (15 वर्ष)  मिड़ते बीजापुर, कमला तेलम (15 वर्ष)  कचिलवार  भैरमगढ़, प्रमिला तेलम (14 वर्ष)  तुमनार बीजापुर की रहने वाली हैं। यह इलाका दुर्गम सहित घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news