बीजापुर

पापनपाल के ग्रामीणों की लंबे समय की मांग पूरी
16-Jun-2023 9:24 PM
पापनपाल के ग्रामीणों की  लंबे समय की मांग पूरी

मिला पानी टैंकर, जिपं सदस्य का जताया आभार

भोपालपटनम, 16 जून। जिले के विकासखंड अंतर्गत जि़ला पंचायत तोयनार क्षेत्र के ग्राम पंचायत पापनपाल के ग्रामीणों की लंबे समय की मांग को पूरा करते हुए क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य व बस्तर विकास प्राधिकरण की सदस्य नीना रावतीया उद्दे ने 15 वें वित्त आयोग योजना से 4500 लीटर का एक पानी टैंकर प्रदाय किया। पंचायत वासियों को टैंकर मिलने से पीने के पानी की समस्या से निजात मिलेगा। इस टैंकर वितरण से ग्रामीणों में काफी हर्ष का माहौल है।

 जिला पंचायत सदस्य व बस्तर प्राधिकरण सदस्य द्वारा ग्राम वासियों के टैंकर प्रदाय किये जाने से ग्रामीण काफी खुश हैं। ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य का आभार जताते हुए कहा कि जबसे कांग्रेस की सरकार प्रदेश में बनी है, तब से जि़ले के अंदरूनी क्षेत्रो में कई ऐसे कार्य हुए हैं, जो पिछले कई सालों से नहीं हुए। ये उपलब्धि केवल दूरगामी सोच रखने वाले प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के कारण सम्भव हो सका है, वहीं क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी के प्रयासों से आज जि़ले की कायाकल्प बदल गया है। क्षेत्र में बिजली, सडक़, पानी के साथ साथ सभी वर्गों के हित मे सरकार काम कर रही है।

इस अवसर पर श्रीमती नीना ने प्रेस से कहा कि जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से सभी वर्गों के लिए प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल व बीजापुर के विधायक विक्रम मण्डावी जि़ले के विकास लिए चिंतित है और क्षेत्र की सभी मूलभूत समस्याओं को जल्द जल्द पूरा करने की बात कही।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत पापनपाल के सरपंच विजय कुडिय़ाम, उप सरपंच अल्लुर पांडु, पायकु तेलम, सुकलु कुडिय़ाम, रितेश गंधरला, संतोष कुडिय़ाम, रविन्द्र गधरला, लखमू तेलम, बंडे कुडिय़ाम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news