बीजापुर

नक्सलियों के 10 लाख रुपये व नक्सल पर्चा बरामद, एक गिरफ्तार
17-Jun-2023 9:21 PM
नक्सलियों के 10 लाख रुपये व नक्सल पर्चा बरामद, एक गिरफ्तार

ट्रैक्टर खरीद कर 2-2 हजार के नोट खपाने की थी योजना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बीजापुर, 17 जून।
दो-दो हजार के नोट के 5 गड्डी कुल 10 लाख रु. एवं नक्सल पर्चा सहित एक  सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। भाकपा माओवादी संगठन के उपयोग के लिये ट्रैक्टर  खरीदने के लिए ट्रैक्टर शो-रूम आने की सूचना पर थाना कोतवाली ने कार्रवाई की।

पुलिस के अनुसार  16 जून को मुखबिर से सूचना मिली कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन गंगालूर एरिया कमेटी  द्वारा 2000 रूपये मूल्य के नोट को खपाने के लिये गंगालूर क्षेत्र के कुछ लोगों को भाकपा माओवादी संगठन के उपयोग हेतु ट्रैक्टर क्रय करने हेतु ट्रेक्टर शो रूम बीजापुर भेजा गया है। 

सूचना पर थाना कोतवाली की टीम द्वारा पूर्वान्ह 11 बजे  से बीजापुर शहर के अलग- अलग ट्रैक्टर शो रूम में दबिश दी गई। कोतवाली पुलिस द्वारा जॉन डीयर ट्रैक्टर शो रूम में दबिश देने के दौरान मुखबीर द्वारा बताये गये हुलिया का व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर भागने की कोशिश करने लगा, जिसे मौके पर उपस्थित पुलिस बल द्वारा पकड़ा गया। 

संदेही से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम  दिनेश ताती (23 वर्ष) पालनार थाना गंगालूर जिला बीजापुर का होना बताया एवं स्वयं को एनजीओ से जुड़ा होना बताया। पुलिस पार्टी को देखकर भागने की कोशिश करना एवं संतोषप्रद जवाब नहीं देने से पास रखे बैग की तलाशी लेने पर  2000 रूपये के नोट की 5  गड्डी प्रत्येक में 100 नोट, जुमला 10 लाख रूपये एवं 80 माओवादी पर्चा  मिला। 

बरामद रूपयों के संबंध में पूछने पर संदिग्ध ने  बताया  कि 6 लाख रूपये मुन्ना हेमला, पालनार जनताना सरकार अध्यक्ष द्वारा दिया गया, जो मुन्ना हेमला को गंगालूर एरिया कमेटी इंचार्ज दिनेश मोडिय़म से मिला था तथा 2 लाख रूपये शांति पुनेम एसीएम गंगालूर एरिया कमेटी एवं  2 लाख रूपये पण्डरू पोटाम (एसीएम) गंगालूर एरिया मिलिशिया कमाण्ड इन चीफ द्वारा इसे दिया गया था। 

2000 रूपये  मूल्य के नोट प्रचलन से बाहर होने से लेवी वसूली की रकम को ट्रैक्टर क्रय कर खपाने की योजना थी। 

प्रकरण में थाना कोतवाली बीजापुर में छग विशेष जन सुरक्षा अधिनियम की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण के आरोपी दिनेश ताती को गिरफ्तार कर कब्जे से 2000 रूपये नोट के 5 गड्डी प्रत्येक में 100 नोट, जुमला 10 लाख रूपये,  80 माओवादी पर्चा एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा बीजापुर का पासबुक प्रकरण में जब्त किया गया।

प्रकरण में थाना बीजापुर द्वारा वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय बीजापुर पेश किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news