दन्तेवाड़ा

चुनाव प्रचार में होने वाले व्यय के दरों के निर्धारण पर चर्चा
19-Jun-2023 6:03 PM
चुनाव प्रचार में होने वाले व्यय के दरों के निर्धारण पर चर्चा

चुनाव व्यय निगरानी समिति की बैठक आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 19 जून। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, रायपुर के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के दौरान निर्वाचन व्यय निगरानी हेतु कलेक्टर  द्वारा गठित समिति का बैठक गत दिनों संयुक्त जिला कार्यालय दन्तेवाड़ा के भू-तल स्थित सभाकक्ष में आयोजित की गई, जिसमें निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों के द्वारा प्रसार-प्रसार तथा आवश्यक सामग्रियों पर किये गये व्यय को व्यय लेखा में अंकित करने हेतु दरों के निर्धारण के संबंध में चर्चा की गई।

 उक्त बैठक में संबंधित सदस्यों को उनके विभागों में वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु अनुमोदित दरसूची अनुसार निर्धारित प्रपत्रों में दर अंकित करते हुए आगामी 3 दिवस भीतर जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया। बैठक में अपर कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी  सुरेन्द्र कुमार ठाकुर,   अनुविभागीय  अधिकारी (रा.) दन्तेवाड़ा   शिवनाथ बघेल, कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग, दन्तेवाड़ा, देविका मरावी, जिला जनसम्पर्क अधिकारी ,  मनोज कुमार लारिया, जिला कोषालय अधिकारी, जिला खाद्य अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी, उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news