बीजापुर

मुठभेड़ के बाद वापस लौटते नक्सल विस्फोट, डीआरजी जवान घायल
21-Jun-2023 1:22 PM
मुठभेड़ के बाद वापस लौटते नक्सल विस्फोट, डीआरजी जवान घायल

   विस्फोटक-दवाईयां समेत सामान बरामद   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 21 जून।
जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में जवानों की संयुक्त पार्टी के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में पुलिस ने 2 से 3 नक्सलियों के मारे जाने या घायल का दावा किया है। जवानों ने नक्सली कैम्प व स्मारक ध्वस्त कर वहां से बड़ी संख्या में समान बरामद किए हैं। वहीं दंतेवाड़ा से आई पार्टी वापस लौट रही थी, तभी नक्सलियों द्वारा प्लांट की गई आईईडी ब्लास्ट होने से डीआरजी का एक जवान घायल हो गया। घायल जवान को जिला अस्पताल बीजापुर लाया गया है। यहां प्राथमिक उपचार के बाद एयरलिफ्ट कर रायपुर भेजने की तैयारी चल रही है। 

बीजापुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को कोबरा, एसटीएफ, डीआरजी दंतेवाड़ा व डीआरजी बीजापुर की संयुक्त पार्टी गंगालूर थाना क्षेत्र के पीडिय़ा की तरफ नक्सली विरोधी अभियान पर निकली हुई थी। अभियान के दौरान मंगलवार को गंगालूर के पीडिय़ा क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई।  

घटना स्थल पर मिले साक्ष्यो के आधार पर पुलिस ने 2 से 3 नक्सलियों के मारे जाने या घायल होने का दावा किया है। मुठभेड़ के बाद जवानों ने नक्सलियों के डेरा से भारी मात्रा में दैनिक उपयोग की सामग्री, विस्फोटक, टेलरिंग टीम का सामान व दवाईयां बरामद की हैं। वहीं जवानों ने नक्सली स्मारक व डेरा को भी ध्वस्त कर दिया है।  

दंतेवाड़ा से आई डीआरजी जवानों की एक टीम नक्सल विरोधी अभियान से वापस लौट रही थी। इसी बीच बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के पुसनार व गंगालूर के बीच कुरूस में नक्सलियों द्वारा प्लांट की गई आईईडी ब्लास्ट हो गई। इसकी जद में आने से डीआरजी जवान अजय मंडावी मामूली रूप से घायल हो गया है।

बताया गया है कि जवान को  पैर में और अंदरुनी चोंटे आई है। घायल जवान को गंगालूर से एम्बुलेंस में बीजापुर जिला अस्पताल लाया गया है। यहां उनका प्राथमिक उपचार चल रहा है।  जवान की स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news