बलौदा बाजार

झमाझम बारिश, भीषण गर्मी से राहत
22-Jun-2023 8:15 PM
झमाझम बारिश, भीषण गर्मी से राहत

बलौदाबाजार, 22 जून। लंबे इंतजार के बाद जिले में बारिश ने फिर दस्तक दे दी है। इससे भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है। लंबे अंतराल के बाद बुधवार की शाम करीब आधा घंटा तक हुई अंचल में झमाझम बारिश किसानों के लिए राहत लेकर आई। बीते पखवाड़े भर से अधिक समय से मौसम की बेरुखी किसानों के लिए चिंता का विषय बना हुआ था।

इस बारिश के बाद बीज को अंकुरित होने में काफी मदद मिलेगी। बुधवार की दोपहर बाद से ही मौसम का मिजाज बदलने लगा था। काली घटा में शाम को अच्छी बारिश की सौगात दी। बारिश होते ही बलौदाबाजार शहर तरबतर हो गया। सडक़ों में पानी तालाब की तरह भर गया।

एक दिन पहले मंगलवार को जो अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया था, वह बुधवार शाम हुई झमाझम बारिश के बाद लुढक़कर 30 डिग्री पर आ गया। आसपास के इलाकों में भी कल दोपहर से मौसम बदला हुआ था और कई जगहों पर बारिश भी हुई। मौसम विभाग ने बुधवार को बारिश होने की संभावना जताई थी, लेकिन सुबह से ही कभी बदली तो कभी तेज धूप चटक रही थी।

शाम 4 बजे तक लोग गर्मी से परेशान रहे, लेकिन इसके बाद अचानक से काली घटाओं का आगमन शुरू हुआ। शाम को बूंदाबांदी शुरू हो गई, जो कुछ ही देर बाद झमाझम बारिश में बदल गई। कुछ क्षेत्रों में बारिश हो रही है तो कुछ क्षेत्रों में धूप खिली हुई है। बुधवार को धूप और बादल की आंखमिचौली के बाद बारिश हुई।

 मौसम विशेषज्ञ डॉ. एनपी थॉमस के अनुसार चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के चलते जिलेभर में आने वाले कुछ दिनों तक बारिश होने की संभावना है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news