दन्तेवाड़ा

तुमकपाल में दिव्यांगों को मिले उपकरण
22-Jun-2023 9:02 PM
तुमकपाल में दिव्यांगों को मिले उपकरण

दंतेवाड़ा 22 जून । जिले में दिव्यांग शिविर के आयोजन द्वारा दिव्यांगों को विशेष सुविधा प्रदान की जा रही है। इसी कड़ी में जिले के कटेकल्याण अंतर्गत ग्राम पंचायत तुमकपाल में दिव्यांग व्यक्तियों हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद होकर लाभ लेने आगे आ रहे हैं। कलेक्टर नंदनवार के निर्देश पर जिले के दिव्यांगजनों को एक ही स्थान पर उनके स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही दिव्यांगजनों का प्रमाणीकरण, यूडीआईडी कार्ड बनाने एवं शासन के विभिन्न योजनाओं कार्यक्रमों का लाभ पहुचाने की दृष्टि से दिव्यांग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 

दिव्यांग जनों के लिए यह शिविर समाज कल्याण विभाग द्वारा किया जा रहा है। शिविर में हितग्राहियों को सहायक उपकरण जैसे व्हीलचेयर 2, वैशाखी 2, हैंड स्टिक 1, ट्राईसाईकिल 2, हियरिंग हेड 1 प्रदान किया गया है। इस शिविर में नेत्र जांच भी किया गया। जिले में सभी दिव्यांगजनों को बेहतर सुविधाएं देने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही योजनाओं के बारे में जानकारी देकर लाभ लेने प्रोत्साहित किया जा रहा है।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news