बीजापुर

मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन
24-Jun-2023 9:26 PM
मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस  का धरना-प्रदर्शन

   भैरमगढ़ में जुटे सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बीजापुर, 24 जून।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भैरमगढ़ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी और केंद्र की मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ भैरमगढ़ में विशाल धरना प्रदर्शन किया गया।

भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार को उनके चुनावी वादे याद दिलाते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि युवाओं को प्रति वर्ष दो करोड़ रोजग़ार देने, प्रत्येक के खाते में पंद्रह पंद्रह लाख  रुपए डालने, वर्ष 2022 तक किसानों की आय  दुगनी करने और विदेश में जमा काला धन वापस लाने के वादे का क्या हुआ ? क्या किसी को भाजपा और मोदी सरकार के द्वारा देश की जनता से किए गए वादों का लाभ मिला। वहीं दूसरी ओर भाजपा और मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण आज देश में महगाई आसमान छू रही है पेट्रोल, डीज़ल, घरेलू गैस और खाद्य पदार्थों के क़ीमतें कम होने के बजाय इनकी क़ीमतें लगातार बढ़ रही है। 

दूसरी ओर प्रदेश की भूपेश बघेल की सरकार ने प्रदेश के किसानों के खाते में पैसा डालने का काम कर रही है ताकि लोगों को महंगाई से निजात मिले। 

सभा को संबोधित करते हुए बीजापुर के विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी ने कहा कि भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार पूरी तरह किसान, युवा, मज़दूर एवं आदिवासी विरोधी है। पूरी तरह जनविरोधी है। 

विक्रम मंडावी ने आगे कहा कि देश में जब से केंद्र में भाजपा और मोदी सरकार आई है, तब से देश में पेट्रोल, डीज़ल, घरेलू गैस और खाद्य पदार्थों के क़ीमतें लगातार बढ़ रही है बढ़ती क़ीमतों पर मोदी सरकार लगाम लगाने में पूरी तरह नाकाम है। आने वाले समय में देश की जनता भाजपा और मोदी सरकार को उखाड़ फेंकेगी। 

जि़ला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर ने भाजपा और मोदी सरकार को जनविरोधी करार देते हुए कहा कि मोदी सरकार ने देश के किसानों से वादा किया था कि किसानों की आय दुगनी करेंगे, देश के युवाओं से वादा किया था कि प्रति वर्ष दो करोड़ लोगो को रोजग़ार देंगे, देश के नागरिकों से वादा किया था कि प्रत्येक के खाते में पंद्रह पंद्रह लाख लाख रुपये देंगे, विदेशों से काला धन लायेंगे इन वादों का क्या हुआ इस पर भाजपा जवाब कब देगी ?

जि़ला कांग्रेस कमेटी की प्रभारी व प्रदेश कांग्रेस की सचिव रुक्मणी कर्मा ने मोदी सरकार और भाजपा को महिला विरोधी करार देते हुए कहा कि भाजपा और मोदी सरकार महिला सुरक्षा की बड़ी बड़ी भाषण करती है लेकिन महिला सुरक्षा को लेकर अब तक कोई भी काम नहीं किया है वहीं महगाई से महिलायें परेशान है घर का बजट मोदी सरकार ने बिगाड़ दिया है। 

सभा को जि़ला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडिय़म, जि़ला पंचायत सदस्य सोमारु कश्यप, सरिता चापा, पार्वती कश्यप, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव मनोज अवलम, जनपद अध्यक्ष दशरथ कुंजाम, जनपद उपाध्यक्ष सहदेव नेगी, जि़ला महामंत्री सुखदेव नाग, सोनू पोटाम ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भैरमगढ़ के अध्यक्ष लच्छु राम मौर्य और हीरालाल मंडावी आदि ने भी संबोधित किया।
 
इस दौरान छग युवा आयोग के सदस्य प्रवीण डोंगरे, नगर पंचायत अध्यक्ष सुखमती माँझी, पीसीसी सदस्य एवं जि़ला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ज्योति कुमार, जि़ला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सालिक नागवंसी, आईटी सेल के नेता मोहित चौहान, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुटरू के अध्यक्ष शैलेश मंडावी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष कामेश मोरला, रतन कश्यप के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन और रैली में शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news