राजनांदगांव

धान चोरी करने वाले 4 पकड़ाए
25-Jun-2023 4:44 PM
धान चोरी करने वाले 4 पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 25 जून। राइस मिल से धान चोरी करने वाले 4 आरोपियों को डोंगरगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। बताया गया कि आरोपी राईस मिल में काम करने वाले कर्मचारी हैं। आरोपियों के पास से पुलिस ने 50 कट्टा धान बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार डोंगरगढ़ खंडूपारा निवासी मनोज अग्रवाल ने 23 जून को रिपोर्ट दर्ज कराई कि 20 मई से 23 जून के मध्य चिचोला रोड स्थित अग्रवाल प्रोसेस राईस मिल सेड के नीचे रखे धान करीब 200 कट्टा कीमती करीबन एक लाख 20 हजार रुपए को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर उपरोक्त अपराध सदर का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक रामअवतार ध्रुव के नेतृत्व में टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी । इस दौरान मुखबिर सूचना के आधार पर संदेही कमल रामटेके, छबिलाल धुर्वे, श्रवण कुशवाह व सुरेश यादव को पकड़ा गया।

 आरोपियों को हिकमत अमली से पूछताछ करने पर बताया कि करीब एक माह पूर्व से 4-4 एवं 5-5 कट्टा धान करीबन 200 कटा चोरी करना स्वीकार किया। चोरी किए गए धान में से करीबन 136 कट्टा धान को फेरी करने वालों के पास बेचना बताया तथा चोरी किए धान में से सभी के द्वारा अपने-अपने घर में 10-10 कट्टा छुपा कर रखना बताया। साथ ही करीबन 14 कट्टा धान को विक्रय कर खाने-पीने में खर्च करना बताया।

आरोपियों से 50 कट्टा धान करीब 20 क्विंटल कीमती 34000 रुपए को जब्त कर कब्जा किया गया। आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा सदर का घटित करना पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश कर उप जेल दाखिल किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news