बीजापुर

स्थानीय भर्ती में भाजपा नेता गागड़ा ने उठाये सवाल
26-Jun-2023 9:45 PM
स्थानीय भर्ती में भाजपा नेता गागड़ा ने उठाये सवाल

  कहा- सिर्फ पुलिस में स्थानीय भर्ती बाकी में क्यों नहीं..!  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बीजापुर, 26 जून।
स्थानीय भर्ती में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के बस्तर संभाग में आदिवासी युवाओं की प्राथमिकता व्यवस्था खत्म किये जाने बाद जिले के अलग-अलग विभागों में भर्तियां की जा रही है। लेकिन इस बार स्थानीय युवाओं को निराशा हाथ लगने और स्थानीय युवाओं के साथ सरकार के द्वारा छलावा करने का आरोप भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य फूलचंद गागड़ा ने लगाया है। साथ ही उन्होंने बस्तर के बारह विधायकों की चुप्पी पर नाराजगी जाहिर भी की है।

सोमवार को एक बयान जारी कर युवा मोर्चा नेता फूलचंद गागड़ा ने स्थानीय भर्ती पर फिर एक बार बस्तर के विधायकों की चुप्पी को लेकर सवाल खड़ा किया है। गागड़ा ने कहा- स्थानीय भर्ती प्रक्रिया शिथिल किये जाने के बाद भी बस्तर के आदिवासी बेरोजगार युवाओं के हित में यहाँ के विधायक आखिर क्यों मौन हैं..! जो लाभ भर्तियों में यहां के युवाओं को मिलता रहा है, इससे क्या कांग्रेस के विधायक खुश नहीं रहे? बार-बार युवाओं के द्वारा स्थानीय भर्ती बहाल पर सरकार विचार करें, यहाँ के विधायक इस पर जोर दें, ऐसी मांगों के बावजूद भी विधायकों की ओर से कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई जा रही है। इससे यह स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस के विधायक यहाँ के युवाओं को सिर्फ वोट बैंक समझते हैं।
 
फूलचंद गागड़ा ने आगे कहा है कि क्षेत्र के युवा स्थानीय भर्ती न होने को लेकर नाराज हैं। युवाओं में चर्चा है कि पुलिस भर्तियों में ही स्थानीय भर्ती ली जाती है, जबकि अन्य भर्तियों में यहां के युवाओं को क्यों उपेक्षित किया जा रहा है। वर्तमान में कई पदों की भर्तियां अलग-अलग विभागों में हो रही है। लेकिन यहां के युवा गायब हैं। इसके कई कारण हैं।

उन्होंने कहा कि इस पर स्थानीय  विधायक को अध्ययन करना चाहिए। गागड़ा ने यह भी आरोप लगाया है कि कांग्रेस के विधायकों को क्षेत्र की समस्याओं से कोई परवाह नहीं, किसी भी कांग्रेसी विधायक या नेता का बयान आज पर्यंत तक इस विषय पर न आना गंभीर न होना व निष्क्रियता को दर्शाता है। आने वाले समय में युवा इस बात को ध्यान में रखकर वोट करेंगे कि कौन रोजगार की बात करके मुकर गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news