बस्तर

स्वास्थ्य मंत्री ने डिमरापाल अस्पताल परिसर में 50 बिस्तर क्रिटिकल केयर हेल्थ ब्लॉक का किया भूमिपूजन
26-Jun-2023 9:56 PM
स्वास्थ्य मंत्री ने डिमरापाल अस्पताल परिसर में 50 बिस्तर क्रिटिकल केयर हेल्थ ब्लॉक का किया भूमिपूजन

   सिंघनपुर रीपा और लोहांडीगुड़ा स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
जगदलपुर, 26 जून।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सोमवार को डिमरापाल अस्पताल परिसर में 23 करोड़ 75 लाख की लागत से निर्माण की जाने वाली 50 बिस्तर क्रिटिकल केयर हेल्थ ब्लॉक का भूमिपूजन किया। इसके साथ ही 35 लाख की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बस्तर और 30 लाख की लागत से खाद्य एवं औषधि प्रशासन का संभागीय कार्यालय का निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। 

इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव ने तोकापाल जनपद के सिंघनपुर में संचालित ग्रामीण औद्योगिक पार्क की गतिविधियों का अवलोकन किया। रीपा में कार्यरत महिला समूह के सदस्यों से भी आर्थिक गतिविधियों के संबंध में चर्चा की। उन्होंने रीपा में प्रीमियम बेकरी इकाई के महिला समूह द्वारा बनाए बिस्किट को खरीद कर महिला समूह को प्रोत्साहित किया।
 
स्वास्थ्य मंत्री ने लोहंडीगुड़ा के सीएससी का भी औचक निरीक्षण किया, उन्होंने केंद्र के द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं, दवाइयों की उपलब्धता और ओपीडी का भी जायजा लिया।

इस अवसर पर बस्तर सांसद दीपक बैज, चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम, नगर निगम सभापति कविता साहू, गणमान्य जनप्रतिनिधिगण, एसडीएम तोकापाल ऋ तुराज बिसेन सहित अस्पताल प्रबंधन के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news