राजनांदगांव

शिविर में 1349 खिलाड़ी हुए शामिल खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन
28-Jun-2023 2:41 PM
शिविर में 1349 खिलाड़ी हुए शामिल  खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन

राजनांदगांव, 28 जून। जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग राजनांदगांव द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया। शिविर में 1 हजार 349 की खिलाड़ी तीरंदाजी, नेटबॉल, फुटबॉल, कराटे, बास्केटबॉल, व्हालीबॉल, हैण्डबॉल, बेसबॉल, थ्रो-बॉल, वुशू, कबड्डी, भारोत्तोलन, सॉफ्टबॉल, एथलेटिक्स, खो-खो खेलों में शामिल हुए। सभी खिलाडिय़ों को खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा खेल सामग्री भी प्रदाय की गई। शिविर में हॉकी अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम, मोतीपुर स्कूल व चिखली स्कूल में, तीरंदाजी एवं नेटबॉल अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में, फुटबॉल एटीएस राजनंादगांव एवं डोंगरगढ़ में, कराटे ममता नगर एवं कस्तूरबा महिला मण्डल में, बास्केटबॉल दिग्विजय स्टेडियम में, व्हालीबॉल, हैण्डबॉल, बेसबॉल एवं थ्रो-बॉल स्टेट हाई स्कूल राजनांदगांव में, वुशू ममता नगर में, कबड्डी डोंगरगढ़ में, भारोत्तोलन जय भवानी व्यायामशाला राजनांदगांव में, सॉफ्टबॉल ठाकुर प्यारेलाल स्कूल राजनांदगांव में, एथलेटिक्स शंकरपुर राजनांदगांव में तथा खो-खो खेल का प्रशिक्षण छुरिया विकासखंड के ग्राम लाटमेटा में आयोजित किया गया।

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में संयुक्त कलेक्टर खेमलाल वर्मा, सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग ए एक्का, खेल अधिकारी उषा चटर्जी, प्रबंधक दिग्विजय स्टेडियम रणविजय प्रताप सिंह मुख्य रूप से शामिल हुए।

इस अवसर पर व्हालीबॉल कोच आबिद बेग व रूस्तम, भारोत्तोलन कोच अशोक श्रीवास, कराते कोच कमल पूजन व इशभ, खेलो इंडिया हॉकी कोच शकील अहमद, व्हालीबॉल कोच संध्या पदम, नेटबॉल कोच जानकी शरण कुशवाहा, शिल्पा कुशवाहा, चंद्रेश सहित खिलाड़ी बालक-बालिका उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पीटीआई शैलेन्द्र तिवारी ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news