राजनांदगांव

मितानिन व प्रशिक्षक संघ ने की प्रोत्साहन राशि देने की मांग
28-Jun-2023 3:16 PM
मितानिन व प्रशिक्षक संघ ने की प्रोत्साहन राशि देने की मांग

कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 28 जून। मितानिन एवं प्रशिक्षक संघ डोंगरगांव ने मंगलवार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर जिले में कार्यरत मितानिनों एवं प्रशिक्षकों को प्रदाय किए जाने वाले प्रोत्साहन राशि में 75 प्रतिशत राशि को जोडक़र एकमुश्त भुगतान करने की मांग की।

संघ ने ज्ञापन में बताया कि विगत दो माह से मितानिनों एवं प्रशिक्षकों को प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं किया गया था। माह जून 2023 के प्रदाय राशि में 75 प्रतिशत राशि को नहीं जोड़ा गया है, न ही उनका भुगतान किया गया है, बल्कि मुख्यमंत्री के बजट घोषणा अनुसार 2200 रुपए प्रतिमाह अप्रैल 2023 से उक्त राशि को जोडक़र प्रदाय किया जाना था, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है।

संघ ने कलेक्टर से मांग करते कहा कि मितानिनों एवं प्रशिक्षकों के प्रोत्साहन राशि व 75 प्रतिशत राशि तथा मुख्यमंत्री के बजट घोषणा अनुसार राशि माह अप्रैल 2023 से प्रदाय करवाएं। ज्ञापन सौंपने के दौरान सोनिया साहू, तेजकुमारी, चंद्रशीला बोरकर, जानकी निषाद, मोहनी साहू, दुलारी वर्मा समेत अन्य लोग शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news