राजनांदगांव

विधायक ने भवन निर्माण के लिए की 10 लाख की घोषणा
28-Jun-2023 4:29 PM
विधायक ने भवन निर्माण के लिए की 10 लाख की घोषणा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 28 जूaन।  आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज तहसील इकाई छुरिया के तत्वावधान में रविवार को तहसील व ब्लाक मुख्यालय छुरिया में गोंडवाना वीरांगना महारानी दुर्गावती बलिदान दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में अतिथि खुज्जी विधायक छन्नी साहू ने समाज के तहसील इकाई अध्यक्ष तिरुमाल शेरसिंग गोंडिय़ा की मांग पर विधायक निधि से भवन निर्माण हेतु 10 लाख रुपए की घोषणा की।

विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि रानी दुर्गावती के बलिदान को कदापि नहीं भूला जा सकता। उन्होंने भारत की महिलाओं के भीतर एक अलख जलाई हुई है। यह अखंडदीप सदैव भारतीय महिला के मार्ग को प्रकाशित हुए उन्हें मजबूत बने रहने की प्रेरणा देता रहेगा। उन्होंने कहा कि अपने आधार मूल्यों से जुड़े रहकर भी समाज ने नई ऊंचाईयां हासिल की है।

तहसील अध्यक्ष शेर सिंग ने विधायक छन्नी साहू द्वारा की गई घोषणा पर हर्ष व्यक्त करते कहा कि खुज्जी विधानसभा को उनके रुप में एक कर्मठ नेतृत्व मिला है।

उक्त आयोजन में शेरसिंह गोंयिा, मदन नेताम, रामेश उइके, लादूराम तुमरेकी, प्रमिला उइके, संतोष पडौटी, चेमसिंह मरकाम, दिनेश कोरटी, जयंती ठाकुर, इंदल अरकर, राजेश नेताम, ओमप्रकाश पोती, रितेश जैन, अब्दुल खान, एकनाथ सिन्हा, राहुल तिवारी, चुम्मन साहू, जयपाल यादव, कन्हैया कोले, देव पन्द्रो, अमित अग्रवाल, मोचीराम ठाकुर, मनराखन नेताम, झाडूराम ठाकुर, राजेश मंडावी, ईश्वरी मरकाम, रघुबीर सेवता, राजेश नेताम, मनभावन सिंग उईके , रामसाय उइके, ढालसिंग मंडावी, खेलन सिंग, नाथूराम सूर्यवंशी, देशराम कोर्राम, बालमुकुंद कुंजाम, चित्रेरखा मंडावी, टीआर पंद्रे, गैंदलाल मंडावी, दयाराम कौशल, चन्द्रमान कोर्राम, हरदेव कतलाम, राजेश्वर धुर्वे, भवन सिंह धुर्वे सहित सामाजिकजन बड़ी संख्या में मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news