महासमुन्द

प्लेसमेंट कैम्प में युवाओं को मिला रोजगार, कौशल विकास से संबंधित मार्गदर्शन
29-Jun-2023 8:44 PM
प्लेसमेंट कैम्प में युवाओं को मिला रोजगार, कौशल विकास से संबंधित मार्गदर्शन

महासमुंद, 29 जून। राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत् पात्र युवाओं को रोजगार, स्वरोजगार एवं कौशल प्रशिक्षण से जोडऩे हेतु वृहद् प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया। कलेक्टर प्रभात मलिक के मागदर्शन में जिला रोजगार अधिकारी,रोजगार स्वरोजगार एवं मार्गदर्शन केंद्र तथा कौशल विकास विभाग द्वारा शंकराचार्य भवन,बागबाहरा रोड महासमुंद में आयोजित किया गया। साथ ही ऐसे युवा जो सीधे रोजगार प्राप्त करना चाहते हैं उनके लिए विभिन्न निजी प्लेसमेंट एजेंसियां जैसे सोनाटा फाइनेंस द्वारा 7,एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस द्वारा 10, टेंगो सिक्यूरिटी सर्विसेस द्वारा 6, एलर्ट सिक्यूरिटी सर्विसेस द्वारा 7 एवं एलआईसी एडवायजर द्वारा 5 आवेदन भराए गए।

 साथ ही स्वरोजगार ऋण हेतु इच्छुक युवाओं का जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र के माध्यम से 30, जिला अंत्यावसायी निगम के माध्यम से 10 एवं ग्रामोद्योग के माध्यम से 3 प्रकरण तैयार किए गए। वहीं कौशल प्रशिक्षण के लिए मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स में 22, ड्रायवर कोर्स में 32, इलेक्ट्रिकल में 15, नर्सिंग में 71, सिलाई में 65 एवं कम्प्यूटर कोर्स में 216 युवाओं का काउंसलिंग किया गया।

 

 

 

युवा उत्सव: स्वीप के तहत लगाया मतदाता जागरूकता स्टॉल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 29 जून। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महासमुंद प्रभात मलिक के निर्देशानुसार 27 जून को वन विद्यालय महासमुंद में जिले के युवाओं का युवा उत्सव 2023 का आयोजन किया गया था। जिसमें स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्टाल लगाकर युवाओं को मतदाता कैसे बनें, मतदाता कौन बन सकता है, मतदान के लिए आवश्यक दस्तावेज की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए फार्म 06 प्रदान किया गया।

इस अवसर पर 1 अक्टूबर 2023 की स्थिति में 18 वर्ष पूर्ण करने वाले 17 मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु फॉर्म.06 दिया गया। स्टाल में फार्म 06 के साथ ही साथ फार्म. 07, 08 के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। मतदान केन्द्र परिवर्तन होने पर फार्म.07 एवं मतदाता सूची से नाम कटवाने हेतु फार्म.08 भरने जानकारी प्रदान की गई। स्टॉल में ऐसे बनें मतदाता, मतदाता सूची क्या है, मतदान आपका अधिकार, टोल फ्री नं. 1950, फार्म 06, 07, 08, भरने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी, निर्वाचन आयोग के पोर्टल से मतदाता सूची संबंधी जानकारी, आनलाईन फार्म भरने के लिए वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से एवं पोर्टल के माध्यम से मतदाता बनने संबंधी जानकारी दी गई।

नये मतदाता बनने हेतु युवाओं में उत्साह रहा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतु हेमनानी ने बताया कि सभी पात्र नए मतदाताओं का नाम जोडऩा और उन्हें मतदान के प्रेरित करना कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था। महाविद्यालय के विद्यार्थियों को भी इससे जोड़ा जा रहा है। उन्होंने अपील की कि वोटर हेल्प लाइन और पोर्टल के माध्यम से भी यह प्रक्रिया की जानकारी ली जा सकती है। अपने बीएलओ से भी सम्पर्क कर सकते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news