महासमुन्द

मतदाताओं में उत्साह, लगी रही लंबी कतारें
27-Apr-2024 3:20 PM
 मतदाताओं में उत्साह, लगी रही लंबी कतारें

महासमुंद, 27 अप्रैल। लोकसभा आम निर्वाचन समाप्त होने के बाद जिले के सुदूर बूथों पर ड्यूटी निभाने वाले कर्मचारी आज सुबह तक बसों में बैठकर लौटते रहे। जिले में जिला प्रशासन की ओर से मतदाताओं की सहायता के लिए माकूल व्यवस्था की गई थी। सभी वर्ग के मतदाताओं में उत्साह रहा। हल्दी रस्म के बीच, शादी के जोड़े में दूल्हा, दूल्हन के कई जोड़े अपने परिवारजनों के साथ मतदान करने पहुंचे। बुजुर्ग,दिव्यांग मतदाता भी बेहिचक मतदान केन्द्रों तक पहुंचते रहे। इस बीच जिले में कई प्रेरित करने वाली तस्वीरें भी सामने आई। यहां शाम 6 बजे तक 71.13 प्रतिशत मतदान हुआ है। विवाह मंडप से मतदान करने पहुंचे दुल्हन का मतदान दलों ने मुस्करा कर स्वागत किया और शुभकामनाएं दी। तीसरे लिंग के दो लोगों ने मतदान कर बकायदा सेल्फी ली और कहा कि यह देश के सभी लोगों का पहला अधिकार है, इसे गंवाना नहीं चाहिए। 

महासमुंद लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू, बीजेपी से रूपकुमारी चौधरी, बहुजन समाज पार्टी से बसंत सिन्हा, शक्तिसेना भारत देश से नारद निषाद, भारतीीय शक्ति पार्टी से डा. विरेन्द्र चौधरी, सुंदर समाज पार्टी से नितेश राात्रे, हमर राज पार्टी से गणेश राम ध्रुव, राइट टू रिकाल से चम्पालाल  पटेल गुरुजी धरतीपकड़, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से फरीद कुरैशी, तथा ईश्वर माकड़े, कालिया सेठ, महेश स्वर्ण, मुकेश अग्रवाल, रेखराम बाघ, सुखनंदन देशकर, प्रोफेसर सुरेश साहू तथा संतोष दारचंद बंजारे प्रत्याशी थे। इनमें से भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी के बीच सीधा मुकाबला था। 

कल पलायन से लौटने वाले कुछ परिवारों ने भी मतदान किया। सुबह मतदान केन्द्रों में लंबी कतार लगी और दोपहर बाद शाम को दुबारा कतार लंबी होती गईं। इस तरह महासमुंद जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति के मतदाताओं ने आगे बढक़र वोट दिया और महासमुंद लोकसभा में सफलता पूर्वक 80 प्रतिशत मतदान हो गया। 

महासमुंद के कलाबाई स्कूल के मतदान केंद्र में टिकेश्वरी साहू हल्दी वाली रस्म के बीच ही अपने परिवार के साथ मतदान करने पहुंची थी। कल शाम ही उन्होंने फेरे लेकर नये जीवन की शुरुआत की है। विवाह कार्यक्रम जारी था और दोपहर करीब 12 बजे टिकेश्वरी अपनी मां मोहिनी साहू, चाचा बाबूलाल साहू, चाची मीना साहू, बहन झरना साहू और बुआ सुशीला साहू के साथ मतदान केंद्र पहुंची। जहां मतदान दल ने मुस्करा कर उनका स्वागत किया और मतदान में भाग लेने के लिए सराहना करते हुए उन्हें बधाई भी दी। 

चूंकि कल 26 अप्रैल को शादी की लगन थी लिहाजा कई जोड़े ने शादी के रस्म के बीच मतदान का रस्म पूरा किया। विधानसभा 40.बसना अंतर्गत केन्द्र जम्हर 01 में हल्दी की पोशाक में दूल्हे ने आकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मंडप से बूथ तक हल्दी के पोशाक में दूल्हे के सफर को देख ग्रामीणों ने भी सराहना की। विधानसभा 39.सरायपाली अंतर्गत एक दूल्हे ने बारात प्रस्थान से पहले शासकीय प्राथमिक शाला बोंदा के मतदान केन्द्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शासकीय प्राथमिक शाला भवन दमोदरहा में भी शादी के पोशाक में दूल्हे ने वोट डाला। ग्राम बटोरा कुलिया मतदान केंद्र 69 में विवाह के दौरान क्षमा साहू एवं किरण साहू ने मतदान किया। 

जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के वोटरों का इस बार विशेष रूझान दिखाई दिया। पिथौरा, बागबाहरा और महासमुंद जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति के मतदाताओं ने आगे बढक़र वोट दिया। बागबाहरा के कमार युवा मतदाता सुरेश कमार,सुवल कमार,नागेन्द्र कमार ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए बताया कि वे आज सुबह से मतदान देने के लिए तैयार हो गए है। क्योंकि उन्हें सुबह से ही खेत और अपने काम के लिए बाहर निकलना पड़ता है।   बागबाहरा सिर्री पठारीमुंड़ा के कमार जनजाति की बिसनी बाई कमार, फूल बाई कमार,मानसिंह कमार, रातिबाई कमार, ललिता कमार, अजय सिंह कमार, सोमनाथ कमार, झूरू कमार जैसे कई मतदाताओं ने अपनी भागीदारी निभाई। इस दौरान मानसिंह ने सेल्फी जोन में सेल्फी भी ली। बताना जरूरी है कि जिले के 75 ग्रामों में कुल 895 कमार जनजाति के लोग निवास करते हैं। जिनकी जनसंख्या 3240 है।

बागबाहरा निवासी थर्ड जेंडर सारिका और जूली ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए कहा कि हमने इस बार वीडियो के माध्यम से न केवल थर्ड जेंडर से बल्कि सभी से मतदान करने की अपील की है। निश्चित रूप से इसका असर देखने को मिलेगा। मतदान पश्चात उन्होंने सेल्फी भी ली। उन्होंने अपने साथियों को भी मत देने का आग्रह किया। कहा-खुश हैं कि लोकतंत्र के इस पर्व में हमारी भी भागीदारी सुनिश्चित मालूम हो कि जिले में तृतीय लिंग के 17 मतदाता हैं। दिव्यांग सुरजो, काश्मीरी और 80़ आयु के रोजन बी ने भी दव्यिांग मतदाता रथ की सुविधा का लाभ लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 

जिले में कुल 20 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए थे। आदर्श मतदान केन्द्रों को स्थानीय संस्कृति के अनुरूप सजाया गया था। महासमुंद में सिरपुर के थीम पर आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया। इन केंद्रों में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। आदर्श मतदान केन्द्रों में आकर्षक प्रवेश द्वार के साथ ही नगरपालिका कर्मचारियों द्वारा मतदाताओं को तिलक लगाकर एवं फूल बरसाकर स्वागत किया गया। आदर्श मतदान केन्द्रों में मतदान के लिए पहुंचे मतदाताओं को लंबी लाइन के बीच खड़े होकर भी गर्मी का एहसास नहीं हुआ। छाया, कूलर एवं पेयजल की व्यवस्था चौकस रही। 

मतदान के दौरान कल जिले के 6 मतदान केंद्रों पर मशीन बदले गए। महासमुंद में शुरुआती दौर में कुछ मतदान केंद्रों पर मशीन में खराबी आई थी। इसमें बूथ संख्या 109, 110 और 61 पर मशीन में खराबी आ गई। मशीन की खराबी के कारण करीब आधे घंटे तक मतदान रुका रहा। हालांकि बाद चालू हो गया।

मतादन समाप्त होने के पश्चात मतदान दलों की सकुशल वापसी शुरू हुई तो कलेक्टर की टीम ने मतदान दलों का स्वागत किया। कलेक्टर प्रभात मलिक ने सफलता पूर्वक निर्वाचन संपन्न होने पर खुशी व्यक्त की है। कल पहला मतदान दल ग्राम नायक बांधा, उमरदा और सिंघी के पहुंचने पर गुलाब भेंट कर उनका स्वागत किया। इसी तरह संगवारी दल मोंगरा की टीम भी पहुंची जिसका जिला पंचायत सीईओ एस.आलोक, उप जिला निर्वाचन अधिकारी निर्भय साहू, महासमुंद के एआरओ उमेश साहू, खल्लारी के सहायक आर ओ सृष्टि चंद्राकर एवं निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों ने भी गुलदस्ता और गुलाब फूल देकर स्वागत किया। वापसी का सिलसिला आज सुबह तक जारी रहा। जिला प्रशासन द्वारा सभी काउंटर्स में मतदान दल वापसी के लिए तैयारी की गई है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news