महासमुन्द

जल ही जीवन का सबसे बड़ा माध्यम-राशि
30-Jun-2023 3:48 PM
 जल ही जीवन का सबसे बड़ा माध्यम-राशि

संत रविदास भवन में बोर खनन का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 30 जून। बीते सोमवार को महामसुंद सुभाष नगर स्थित संत रविदास महिला सामुदायिक भवन में नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग ने बोर खनन का भूमपूजन किया।

 इस दौरान उपस्थित जन समूह से उन्होंने पानी की एक-एक बूंद बचाने की अपील करते हुए कहा कि जल ही जीवन का सबसे बड़ा माध्यम है। हमें दूषित जल के सेवन से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि अहिरवार समुदाय के लोगों के सामाजिक सांस्कृतिक आयोजन हेतु यह बोर नींव का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि सामज के लोग नगरापलिका से संबंधित सभी कामों के लिए हर वक्त उनका सहयोग ले सकते हैं। नगर पालिका हर पल अपने लोगों के साथ खड़ा है। उन्होंने वार्ड में सफाई व्यवस्था में भी साथ देने की अपील उपस्थित जनों से की।

इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष उत्तरा विदानी, बड़े मुन्ना देवार, सुरेश कुमार हठीले, ईश्वरी हठीले, दुर्गा महोबिया, कोमिल झुलपे, नरगिस झुलपे,जया सोनवर्षा, लता चंद्राकर, चंद्रिका टोंडेकर, गणेशी तुरकने आदि सामाजिक जन उपस्थित थे। राशि त्रिभुवन महिलांग का इस कार्य हेतु आभार व्यक्त किया है और कहा है कि पानी की कमी के कारण सामाजिक कामों में काफी बाधाएं अती थी लेकिन अब सामाजिक काम सुचारू रूप से संभव हो सकेगा। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news