महासमुन्द

गोरेगांव स्कूल में प्रवेश उत्सव मना
30-Jun-2023 7:17 PM
गोरेगांव स्कूल में प्रवेश उत्सव मना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 30 जून। शासकीय माध्यमिक शाला गोरेगांव में शाला विकास व प्रबंधन और पालक समिति की उपस्थिति में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। नव प्रवेश के छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर और मुंह मीठा कर स्वागत किया गया। राजीव युवा मितान गोरेगांव के पदाधिकारी जितेश/जयदेव यदु राज व युवा साथियों द्वारा नव प्रवेश छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर और मुंह मीठा कर स्वागत किया गया। सरपंच मालती ध्रुव ,मुख्य अतिथि अध्यक्षता उपसरपंच धनेश्वरी अटल खांम थे। विशिष्ट अतिथि सुरेंद्र कुमार लोन्हारे समन्वयक संकुल केंद्र अमाली,लेख राम गंगबेर ग्राम सभा अध्यक्ष विनय कुमार साहू, भानू प्रताप साहू थे। अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की तेल चित्रों का पूजा अर्चना पश्चात कक्षा पहली व छठवीं के छात्र छात्राओं को मिठाई खिलाकर एवं पेन डायरी देकर स्वागत किया गया।

समस्त छात्र-छात्राओं को निशुल्क पाठ्य पुस्तक व निशुल्क गणवेश का वितरण किया गया। कौशल प्रसाद साहू प्रधान पाठक माध्यमिक शाला गोरेगांव ने कहा कि प्रवेश उत्सव को जन जन का अभियान बनाने व्यक्तिगत रूचि लेते हुए इससे सभी स्तर पर सफल बनाना होगा। ताकि शत-प्रतिशत बच्चों को शाला में प्रवेश व ठहराव सुनिश्चित कर सकें उन्होंने पूर्ण शिक्षा देकर समग्र शिक्षा के लक्ष्य की प्राप्ति की जा सके।

चुलेश्वरी पायल प्राथमिक प्रधान पाठक ने उपस्थित बच्चों को नियमित स्कूल भेजने संकुल में समय-समय पर आयोजित होने वाली बैठकों व कार्यक्रमों में उपस्थित रहने कहां गया। इस दौरान पदोन्नत शिक्षिका गीतांजलि मेश्राम के स्वागत राजीव युवा मितान के पदाधिकारियों एवं संस्था द्वारा तिलक लगाकर सम्मान किया गया। उक्त अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं एवं अतिथियों को खीर पूरी परोसा गया।

अतिथियों द्वारा नव प्रवेशी समारोह में छात्रों को आशीर्वचन दिया गया। शिक्षक केपी साहू,राकेश कुमार कोसरिया, चंद्रप्रभा साहू, ऋषिकेश साहू,पर ऊं राम यादव, ईश्वरी एल्मा , गंगा यादव, दिनेश कुमार साहू ताराचंद साहू,,शकुन नेताम पालक गन समस्त छात्र-छात्राएं व ग्रामीण जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन चुलेश्वरी पायल, व आभार प्रदर्शन गीतांजलि मेश्राम द्वारा किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news