बीजापुर

शाला प्रवेशोत्सव : जिपं उपाध्यक्ष ने किया बच्चों का स्वागत
01-Jul-2023 9:37 PM
शाला प्रवेशोत्सव : जिपं उपाध्यक्ष  ने किया बच्चों का स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपटनम, 1 जुलाई।
आवापल्ली मुख्यालय में विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव उपाध्यक्ष जिला पंचायत बीजापुर  कमलेश कारम ने सर्वप्रथम ज्ञान की देवी मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र के समीप दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किए। 

जिला पंचायत उपाध्यक्ष कारम ने शाला प्रवेश उत्सव में आए हुए नन्हे मुन्ने प्यारे बच्चों को तिलक लगाकर फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। अपने हाथों से मिठाइयां खिलाएं एवं स्कूल बैग कॉपी किताब वितरण किए, एवं आए हुए, शिक्षक शिक्षिकाएं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा का स्तर काफी तेजी से बड़ा है। हमारे उसूर जैसे क्षेत्र भी आज शिक्षा के क्षेत्र में काफी आगे है। मैं उन सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को बधाई देता हूं जिनके कड़ी मेहनत के कारण आज हमारा क्षेत्र इस मुकाम पर पहुंचे है अंदरूनी इलाकों में हमारे शिक्षक शिक्षिकाएं सेवा देकर शिक्षा का स्तर मजबूत कर रहे हैं।

हमें गर्व होता है अंदरूनी क्षेत्र के बच्चे भी आज स्कूल जा रहे हैं अंदरूनी इलाके में स्कूल खुल चुका है यह सब संभव हुआ है। हमारे क्षेत्र के शिक्षक शिक्षिकाओं के वजह से, मैं बधाई देना चाहता हूं अच्छे शिक्षा के कारण हमारे क्षेत्र के बच्चे भी आज अच्छी शिक्षा प्राप्त कर कलेक्टर, तहसीलदार एसडीएम, डॉक्टर, इंजीनियर बन रहे हैं एवं खेल के क्षेत्र में भी हमारे क्षेत्र के बच्चे पीछे नहीं है, राज्य अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता हिस्सा लेकर हमारा उसूर ब्लॉक, जिले का नाम रोशन कर रहे है यह सब संभव होता है। 

हमारे क्षेत्र के शिक्षक शिक्षिकाओं की मेहनत के वजह से जिला पंचायत उपाध्यक्ष जी ने कहा कि नवशाला प्रवेश स्कूली बच्चों की भविष्य भी आप लोगों के हाथों में हैं, इन्हें भी पढ़ा लिखा कर एक काबिल इंसान बनाने में आप लोगों का अहम भूमिका रहेगी ऐसी मैं शिक्षक शिक्षिकाओं से आशा करता हूं एवं आए हुए बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। 

इस दौरान जनपद अध्यक्ष अनीता तेलम, विधायक प्रतिनिधि मनोज अवलम, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्रीनिवास बीराबोइना, विधानसभा अध्यक्ष आईटी सेल शंकर खटबिना, आवापल्ली सरपंच मीनाक्षी, कोषाध्यक्ष सरवर अंसारी, वरिष्ठ कांग्रेसी सत्यम वसम, जनप्रतिनिधि, वा खंड शिक्षा अधिकारी बीईओ संतोष कुमार गुप्ता, बीआरसी वेंकटेश्वर तोकल मण्डल संयोजक  पी.रामकृष्ण  सभी संकुल प्राचार्य, खण्ड स्रोत समन्वयक शिक्षक शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news