बीजापुर

जनाधार खो चुके गागड़ा राजनीतिक लाभ के लिए लगा रहे आरोप -विधायक विक्रम
03-Jul-2023 8:53 PM
जनाधार खो चुके गागड़ा राजनीतिक लाभ के लिए लगा रहे आरोप -विधायक विक्रम

   जिले में छिड़ी भाजपा-कांग्रेस नेताओं में जुबानी जंग   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बीजापुर, 3 जुलाई।
क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी ने कहा है कि कुटरू की घटना को नक्सली घटना बताकर अपने राजनीतिक लाभ के लिए भाजपा व पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने कांग्रेस सरकार व कांग्रेस नेताओं को बदनाम करने की कोशिश की हैं। उसकी वे कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।

 उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी गांधी जी के बताये अहिंसा के मार्ग पर चलने वाली पार्टी है। उन्होंने कहा कि भाजपा व आरएसएस हिंसा को समर्थन करती हैं। 

 विधायक निवास में आयोजित पत्रकार वार्ता में विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि भाजपा के 15 साल के शासन में किस तरह भाजपा नेता महेश पुजारी,जगदीश कोनड्रा व रामसाय मज्जी सहित कांग्रेस के कई बड़े नेता नक्सली घटनाओं में मारे गये। लेकिन कांग्रेस ने कभी अपने लाभ के लिए ऐसी घटनाओं पर राजनीति नहीं की। लेकिन पहली बार  संवेदनशील घटनाओं को लेकर भाजपा व उनके नेता अपने लाभ के लिए राजनीति कर रहे हैं। कांग्रेस इसकी निंदा करती हैं। 

विधायक मंडावी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद जो विकास के काम इन साढ़े चार सालों में हुए है, वो पिछले 15 सालों में नहीं हुए। जिले के शहरों से लेकर अंदुरुनी गांव तक मूलभूत सुविधाओं का विस्तार किया गया हैं। क्षेत्र की जनता का विश्वास जितने में कांग्रेस पार्टी कामयाब रही हैं। इससे घबरा कर महेश गागड़ा लगातार नक्सली घटनाओं के नाम पर कांग्रेस सरकार व कांग्रेस नेताओं पर षड्यंत्र कर रहे हैं।लेकिन उसमें वे सफल नहीं होंगे।

 विधायक ने आगे कहा कि भाजपा ने जो माहौल पैदा करना चाह था। कुटरू की घटना के बाद  अब यह स्पष्ट हो गया है कि वे आपसी घटना को भी नक्सली घटना बताकर जिले में डर व भय का माहौल पैदा करना चाह रहे हैं। 

विधायक विक्रम ने आरोप लगाया कि लगातार जिले में महेश गागड़ा व उनके साथ मिलकर कुछ तथाकथित लोग  षड्यंत्र करने में लगे हैं। कांग्रेस नेताओं को फंसाने तरह तरह षड्यंत्र रचने का काम कर रहे हैं। मंडावी ने कहा कि आने वाले समय मे वे इसका खुलासा पुख्ता सबूत के साथ करेंगे।

उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि महेश गागड़ा व भाजपा जिले में अपना जनाधार खो चुके हैं। लगातार उनके कार्यकर्ता टूट कर भाजपा छोड़ रहे हैं। इससे घबराये गागड़ा बेतुका आरोप लगा रहे हैं। 

विधायक मंडावी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा नये चेहरे की तलाश रही हैं। विधायक मंडावी का आरोप है कि कोई और चेहरा सामने न आ सके इसके लिए गागड़ा पार्टी के अंदर भी डर व भय का माहौल पैदा कर रहे हैं।

 एक सवाल के जवाब में विधायक मंडावी ने कहा कि भाजपा के साथ मिलकर जो लोग षड्यंत्र रच रहे हंै। वो किसी राजनीतिक दल या बिना दल के भी हो सकते हैं। आने वाले दिनों में इसका भी खुलासा करेंगे। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि गागड़ा एक तरफ कह रहे हंै कि जिले में डर व भय का माहौल है, लेकिन वे खुद लगातार जिले का दौरा कर रहे हैं। जितना दौरा वे पिछले अपने शासनकाल में नहीं किये। उतना दौरा वे अब कर रहे हैं। जहां हम जा रहे है। वही वे भी जा रहे हैं। लेकिन जनता उनकी बात नहीं सुन रही है।

पत्रकारवार्ता कांग्रेस जिलाध्यक्ष लालू राठौर, जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडिय़म, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम, युवा आयोग के सदस्य प्रवीण डोंगरे, पीसीसी मेम्बर जयकुमार नायर व जिला कांग्रेस के प्रवक्ता ज्योति कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news