बीजापुर

साढ़े चार साल से नहीं जागी सरकार तो कर्मियों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ
04-Jul-2023 9:41 PM
साढ़े चार साल से नहीं जागी सरकार तो कर्मियों  ने किया हनुमान चालीसा का पाठ

नियमितिकरण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन, आप का समर्थन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 4 जुलाई।
नियमितीकरण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे संविदा कर्मियों ने हड़ताल के दूसरे दिन कुम्भकर्णीय नींद में सोई सरकार को जागने हनुमान चालीसा का पाठ किया। संविदा कर्मियों ने कहा है कि सरकार नियमितीकरण पर अपनी मंशा स्पष्ट करें। 

ज्ञात हो कि जुलाई 2018 में संविदा कर्मचारी अपने नियमितिकरण के लिए संघर्षरत थे। उस दौरान कांग्रेस के बड़े नेता हड़ताली मंच में जाकर कांग्रेस की सरकार बनने पर 10 दिनों के भीतर नियमित करने का वादा किया था और इनकी मांगों को 2018 के कांग्रेस जन घोषणा पत्र में शामिल किया था। इन वादों के 5 साल बीत रहे हैं। किंतु सरकार की संविदा कर्मचारियों को लेकर मंशा स्पष्ट नहीं दिखाई देती। यह एक बड़ा प्रश्न संविदा कर्मचारियों ने दूसरे दिन हड़ताली मंच पर उठाया है।

महासंघ के जिलाध्यक्ष रमाकांत पुनेठा ने बताया कि सरकार ने हम संविदा कर्मचारियों से साढ़े चार साल में सरकार की तरफ से संवादहीनता की स्तिथि है।रथयात्रा में 33 कलेक्टर को ज्ञापन और कई कांग्रेस विधायकों एवं जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देने के बाद भी संवाद कायम नहीं किया गया। यह लोकतंत्र में चिंताजनक एवं दुखद है। सरकार अपने वादे अनुरूप हमें नियमितिकरण पर स्पष्ट रूप से मंशा जाहिर करे। जिला उपाध्यक्ष डा प्राची सिंग ने बताया कि महिलाओं ने मेहंदी से अपने हाथो में नियमितिकरण लिखकर सरकार को बताने का प्रयास किया है।

महासंघ के जैनेंद्र दास ने बताया कि कांग्रेस के कई बड़े नेता के अलावा सरकार के मुखिया के नाते  मुख्यमंत्री  विधानसभा में या अन्य मीडिया माध्यमों में नियमितीकरण की अपनी बात तो कहते हैं किंतु आज तक इस पर किसी भी प्रकार का ठोस अमल नहीं किया गया। 

महासंघ के अमृत दास साहू ने कहा कि सरकार को हम स्पष्ट रूप से यह कहना चाहते है कि सरकार अपने उत्तरदायित्व से मुकर रही है। अभी भी समय है अपने अंतिम अनुपूरक बजट में सरकार हम संविदा कर्मचारियों से किया हुआ वादा पूरा करें।

कर्मचारियों ने हड़ताल स्थल पर हनुमान चालीसा का पाठ कर संकट हरने कामना की वहीं सरकार के साढ़े चार साल बाद भी स्पष्ट रुख नहीं अपनाने के चलते कुंभकर्णीय नींद से जगाने का प्रदर्शन किया।

आप ने दिया समर्थन
अपनी एक सूत्रीय मांग नियमितीकरण को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे संविदा कर्मियों के समर्थन में आम आदमी पार्टी भी उतर आई हैं। हड़ताल के दूसरे दिन मंगलवार को आम आदमी पार्टी की बीजापुर जिला इकाई ने आंदोलनरत कर्मियों के धरना स्थल पहुंचकर उनको अपना समर्थन देते हुए सरकार से कर्मियों की मांग को शीघ्र पूरा करने की मांग की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news