बीजापुर

मरीज की मौत, जिला अस्पताल में हंगामा
05-Jul-2023 9:22 PM
मरीज की मौत, जिला अस्पताल में हंगामा

हंगामे को देख अस्पताल में पुलिस के जवानों को होना पड़ा तैनात
परिजनों ने डॉक्टरों -नर्सों पर लगाया लापरवाही का आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बीजापुर, 5 जुलाई।
बुधवार को जिला अस्पताल में इलाज के लिए आए एक मरीज की मौत हो गई। इसके बाद मरीज के परिजनों ने जिला अस्पताल में जमकर हंगामा किया। परिजनों ने डॉक्टरों और स्टॉफ नर्सों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
 
परिजनों ने कहा कि मनीष साहू (35) निवासी बीजापुर को उल्टी की शिकायत के बाद जिला अस्पताल इलाज के लिए लाया गया था। लेकिन डॉक्टरों और स्टॉफ नर्स ने उनका इलाज सही समय पर नहीं किया। जिससे उनकी अस्पताल में ही मौत हो गई।

परिजनों ने डॉक्टर और नर्स पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे सुबह 7 बजे मनीष साहू को जिला अस्पताल इलाज के लिए लेकर पहुंचे थे। उन्होंने मरीज के नाम की पर्ची भी बनाई, लेकिन नर्स और डॉक्टरों ने 4 घंटे तक उनका इलाज नहीं किया और अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही की वजह से उनकी जान चली गई। परिजनों ने इलाज में लापरवाही करने वाले डॉक्टरों और स्टॉफ नर्सों के खिलाफ एफआईआर कर उन्हें तत्काल गिरफ्तार करने और उनकी सेवा समाप्त करने की बात कही है।
 
परिजनों का हंगामा, पुलिस बल को करना पड़ा तैनात  
वहीं मरीज की मृत्यु के बाद उनके परिजनों और रिश्तेदारों ने जमकर हंगामा किया। स्थिति बिगड़ते देख पुलिस के जवानों को जिला अस्पताल में तैनात किया गया। ताकि किसी भी प्रकार की कोई भी घटना घटित न हो सकें।
  
सिविल सर्जन यशवंत ध्रुव ने कहा कि इस घटना की जाँच की जाएगी। अगर अस्पताल प्रबंधन के किसी कर्मचारी से लापरवाही हुई है तो उसके विरुद्ध अगले तीन दिनों में उचित कार्रवाई की जाएगी।  बीजापुर थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजनों ने एफआईआर के लिए आवेदन दिया है।

आज बीजापुर नगर बंद, कारोबारियों का समर्थन
वहीं दूसरी तरफ अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही को लेकर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने विधायक व प्रशासन का पुतला दहन कर गुरुवार को बीजापुर नगर बंद करने की अपील की है।
 
इधर, भाजपा की अपील के बाद व्यापारी संघ ने गुरुवार को दोपहर 2 बजे तक प्रतिष्ठानों को बंद कर अपना समर्थन दिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news