बीजापुर

भोपालपटनम सामान्य रेंज का इलाका है कोंडामौसम, यही हुई थी बाघ की मौत, लेकिन बाघ आईटीआर का नहीं..?
05-Jul-2023 9:32 PM
भोपालपटनम सामान्य रेंज का इलाका है कोंडामौसम, यही हुई थी बाघ की मौत, लेकिन बाघ आईटीआर का नहीं..?

बाघ के शिकार के मामले में 4 और आरोपी भेजे गए जेल, अब तक 13 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बीजापुर, 5 जुलाई।
इंद्रावती व गोदावरी नदी से लगे छग व महाराष्ट्र बार्डर पर स्थित कोंडामौसम गांव में फांदे से फंस कर जिस जगह बाघ की मौत हुई थी, वह सामान्य वन मंडल के भोपालपटनम परिक्षेत्र में आता है। साथ ही यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बाघ इंद्रावती टाइगर रिजर्व का था या पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र से आया हुआ था। इसकी तस्दीक के लिए विभाग काम कर रहा है।
 
बाघ की मौत के बाद उसके खाल के साथ पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर इंद्रावती टाइगर रिजर्व का अमला लगातार धरपकड़ की कार्रवाई कर रहा है। बुधवार को मुख्य शिकारी तुलसीराम दुब्बा, सुबैय्या  पुनेम, गणेश व रमेश दुर्गम को भी जेल भेज दिया गया हैं। वहीं इससे पहले आरती दास, विक्रम ठाकुर, प्रीतम लाल साहू, तामेश्वर जैन, काका दीपक, मनोज कुरसम, किशोर दशरारिया व दो पुलिस कर्मी प्रकाश ठाकुर व रामकुमार टिंगे को दो दिन पहले ही जेल भेजा जा चुका हैं। 

अब तक कुल 13 लोगों को जेल दाखिल किया गया है। आरोपियों पर वन प्राणी अधिनियम 1972 के तहत कार्यवाही की गई हैं। वहीं इस मामले से जुड़े श्रवण झाड़ी, सीताराम, समैया, महेंद्र, संतोष व सीआरपीएफ अफसर  अब भी पकड़ से बाहर हैं। 


इंद्रावती टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक गणवीर धम्मशील ने बताया कि सीआरपीएफ अफसर बाहर है। बयान के लिए उन्हें बुलवाया गया है। उनका मामना है कि उनसे पूछताछ में कुछ और भी खुलासे हो सकते हैं।

वहीं उपनिदेशक गणवीर धम्मशील का कहना है कि बाघ की जिस जगह मौत हुई है। वह क्षेत्र महाराष्ट्र बार्डर से लगे इंद्रावती व गोदावरी नदी के किनारे का है। ऐसे में यह कहना जल्दबाजी होगी कि बाघ इंद्रावती टाइगर रिजर्व का था..? उन्होंने संभावना व्यक्त की है कि बार्डर क्षेत्र होने से बाघ महाराष्ट्र का भी हो सकता है..? इसकी जांच चल रही है और ये जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि बाघ कहाँ का था।
 
वहीं दूसरी ओर भोपालपटनम वन परिक्षेत्र सामान्य के रेंजर पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि कोंडामौसम उनके ही परिक्षेत्र में आता है। उनकी टीम भी इस कार्रवाई में लगी हुई है। 

ज्ञात हो कि 30 जून को इंद्रावती टाइगर रिजर्व के मद्देड़ बफर जोन क्षेत्र के रुद्रारम गांव से बाघ के खाल के साथ 7 आरोपियों को पकड़ा गया। आरोपियों से पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर इंद्रावती टाइगर रिजर्व व सामान्य वन मंडल की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news