बीजापुर

महंगाई पर बिफरी आप, कहा- बिगड़ा घरेलू बजट
07-Jul-2023 3:13 PM
महंगाई पर बिफरी आप, कहा- बिगड़ा घरेलू बजट

प्रदर्शन कर पीएम व सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 7 जुलाई।
आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया। आप का कहना था कि देशभर में महंगाई चरम पर पहुंच गई हैं। महंगाई ने लोगों के घरेलू बजट को बिगाड़ दिया हैं। महंगाई को लेकर आप ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा हैं। 

देश व प्रदेश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ गुरुवार को यहां नये बस स्टैंड में आम आदमी पार्टी बीजापुर जिला इकाई के पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं ने अद्भुत प्रदर्शन करते हुए पीएम और सीएम के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

आप की बीजापुर ईकाई ने ठेले  गैस, टमाटर, पेट्रोल, डीजल, धनिया रखकर महंगाई  को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया व खूब नारेबाजी की गई। केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ विरोध जताया। 

आम आदमी पार्टी के जिला सचिव सतीश मंडावी ने कहा कि अनाज से लेकर सब्जियों के दाम में जिस तरह से बेतहाशा वृद्धि हो रही है, उससे आम जनमानस काफी परेशान है। हर परिवार को बढ़ती महंगाई से अतिरिक्त भार पड़ रहा है। टमाटर और अन्य सब्जियों की कीमत में बढ़ोतरी होने से आम जनता परेशान है। महंगाई ने आज साधारण परिवार की कमर ही तोड़ दी है। जिलाध्यक्ष  अनिल दुर्गम ने कहा कि बीजेपी के सरकार में लगातार महंगाई बढ़ रही है। सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। आम जनता महंगाई से त्रस्त और परेशान है। आलम यह है कि टमाटर 120, हरा धनिया 200, अदरक 320, करेला 120 रूपए किलो बिक रहा है। केंद्र की मोदी सरकार को गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों की कोई चिंता नहीं है। डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस के दाम बढ़ाकर सरकार ने जनता के घरेलू बजट को बिगाड़ दिया है। वही बीजापुर ब्लॉक अध्यक्ष सहदेव मोरला ने कहा कि भाजपा सरकार की पूंजीपरस्त और गलत नीतियों के कारण महंगाई नियंत्रण से बाहर चली गई है। मोदी सरकार हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है। झूठे वादे कर सरकार में आई बीजेपी न महंगाई रोक पाई न बेरोजगारी कम कर पाई है। 

आप के पदाधिकारियों ने कहा कि बीजेपी सरकार में दाल, चावल, आटा, तेल और सब्जी सब कुछ महंगी हो गई है। लोगों को दो वक्त की रोटी मिलना मुश्किल हो गया है, लेकिन सरकार जनसरोकारों से पूरी तरह से आंख बंद कर बैठी है। महंगाई को लेकर बीजेपी सांसदों को प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर जनता को महंगाई से राहत दिलाने की मांग करना चाहिए। प्रदर्शन में मुख्य रूप से  एसटी विंग जिला अध्यक्ष प्रवीण उयका, यूथ विंग जिला अध्यक्ष मंगलू सोढ़ी, भूपत राव दुर्गम, यूथ विंग संगठन मंत्री मनोज पाल, गंगालूर  मंडल अध्यक्ष लच्छु पुनेम, बीजापुर मंडल अध्यक्ष लच्छु उरसा, इवेंट प्रभारी सदाशिव यालम,  रजंती  मुडमा, शांति कुडिय़म ,कृष्ण  मडे, किशोर कुडिय़म, गौतम, ललित कड़ती, रमेश मेट्टा  मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news