बलौदा बाजार

निर्माणाधीन सीमेंट संयंत्र में ठेका मजदूरकी मौत, फूटा गुस्सा
08-Jul-2023 2:43 PM
निर्माणाधीन सीमेंट संयंत्र में ठेका मजदूरकी मौत, फूटा गुस्सा

मुख्य द्वार को बंद कर आवागमन अवरुद्ध कर दिया गया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 8 जुलाई।
ग्राम सेमराडीह कुकुरदी स्थित निर्माणाधीन अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र में शुक्रवार को काम करने के दौरान एक श्रमिक की संदिग्ध मौत हो गई। पश्चात वहां उपस्थित अन्य श्रमिकों द्वारा करंट की चपेट में आकर श्रमिक की मौत होने की बात कहते हुए हंगामा खड़ा कर दिया गया। 

इस संबंध में प्रबंधन द्वारा भी कोई आश्वासन नहीं दिए जाने के बाद घटना स्थल पर स्थिति बिगड़ता देखकर सुहेला व बलौदाबाजार से बड़ी संख्या में पुलिस बल बुलाना पड़ा। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए संयंत्र के मुख्य द्वार को बंद कर लोगों का आवागमन अवरुद्ध कर दिया गया। पुलिस अमले द्वारा किसी तरह लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया गया। फिलहाल मजदूर के मौत के वास्तविक कारणों का पता नहीं चल पाया है। 

इस संबंध में मौके पर उपस्थित कर्मचारियों ने बताया कि श्रीकांत पिता रामनगीना सिंह (40 वर्ष)  बिहार संयंत्र में कार्यरत ठेकेदार कंपनी हाजी बाबा ग्रुप में पेटी कांटेक्टर के अधीन कार्यरत था। वह शुक्रवार की दोपहर ग्लाईडर लेकर काम कर रहा था। उसमें अचानक करंट का प्रवाह होने से वह उसकी चपेट में आ गया। इस दौरान हल्की बारिश भी हो रही थी। श्रमिक को गंभीर स्थिति में देखकर वहां कार्यरत कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा आनन-फानन में उसे एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल लाया गया। जहां जांच के उपरांत उसके मृत होने की पुष्टि कर दी गई। 

श्रमिकों के अनुसार बिहार निवासी युवक की मौत को पेटी कांटे्रक्टर द्वारा छिपाने का प्रयास किया जा रहा। इसके चलते वहां उपस्थित अन्य श्रमिकों में आक्रोश व्याप्त हो गया। मजदूरों द्वारा मृतक के परिजनों को मुआवजा व एक सदस्य को नौकरी देने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया गया। जिससे वहां तनाव की स्थिति निर्मित हो गई। सूचना पश्चात वहां पहुंचे पुलिस अमले द्वारा किसी तरह लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया गया।

मौके के कारणों का पता नहीं चल पाया -एसडीओपी
वहीं मामले के संबंध में घटना स्थल पर उपस्थित अनुविभागीय अधिकारी पुलिस  सुभाष दास ने चर्चा करने पर बताया कि फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। शव पीएम रिपोर्ट आने के पश्चात ही वास्तविक कारण की जानकारी मिल पाएगी। 

वहीं अल्ट्राटेक सीमेंट प्रबंधन के जितेन तंवर ने बताया कि श्रमिक अपने अन्य साथियों के साथ कार्य कर रहा था। अचानक बेचैनी महसूस होने के पश्चात वह बेहोश हो गया, उसे चिकित्सालय लाया गया। इस दौरान उसकी मृत्यु हो गई। उन्होंने ह्रदयघात से श्रमिक की मौत होने की बात कही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news