बीजापुर

एक शिक्षिका के भरोसे 96 छात्र, अब 15 ने मांगा टीसी
12-Jul-2023 10:01 PM
एक शिक्षिका के भरोसे 96 छात्र,  अब 15 ने मांगा टीसी

जर्जर स्कूल भवन के दो कमरे में संचालित हो रहीं पांच कक्षाएं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 12 जुलाई।
छब्बीस जून को नए शिक्षा सत्र का आगाज हो गया है। जिले के अलग-अलग जगहों में प्रशासन लगातार शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन कर रहा हैं। एक जुलाई को जिस भोपालपटनम में जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया था। आज वहीं से शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलती हुई खबर सामने आई है। 

भोपालपटनम नगर के रानी दुर्गावती वार्ड के एक जर्जर भवन के दो कमरों में सीबीएसई गवर्मेंट इंग्लिश स्कूल संचालित हो रही है। इस स्कूल में एक शिक्षिका के भरोसे 96 छात्र अध्यनरत हैं। स्कूल की व्यवस्था व पढ़ाई में गुणवत्ता को लेकर यहां अध्यनरत 15 छात्रों ने टीसी लेने की मंशा जाहिर की है। बच्चों के अभिभावक नहीं चाहते कि उनके बच्चों का भविष्य खराब हो। 

इस जर्जर भवन के दो कमरों संचालित स्कूल के एक कमरे में पहली से तीसरी व दूसरे कमरे में चौथी से पांचवी तक की कक्षा लगाई जा रही है। इस स्कूल में महज एक प्रभारी प्राचार्या है। जिनके जिम्मे 96 छात्र अध्ययनरत हंै। 

प्राचार्य बबीता चंद्राकर ने बताया कि यहां पिछले सत्र में 5 शिक्षक पदस्थ थे। इनमें दो शिक्षक पदोन्नत होकर दूसरे संस्था चले गए,  वहीं अन्य दो शिक्षकों को उनके मूल संस्था भेज दिया गया। इसके बाद से यहां शिक्षकों की पदस्थापना नहीं की गई हैं। 

उन्होंने बताया कि यहां पहली क्लास में 7, दूसरी क्लास में 25, तीसरी क्लास में 26, चौथी क्लास में 17 व पांचवीं क्लास में 21 अध्यनरत हैं। वहीं सीबीएसई स्कूल की छटवीं से आठवीं तक की क्लास रालापल्ली में संचालित हो रही हैं। यहां 3 शिक्षक पदस्थ किये गए हैं।

 इस बारे में ब्लाक एजुकेशन ऑफिसर कंडिक नारायण ने बताया कि सीबीएसई स्कूल में आगामी 15 जुलाई तक शिक्षकों की व्यवस्था कर दी जाएगी। इसके लिए 5 तारीख को एसएमडीसी के मेम्बर ने आवेदन दिया है। इसी के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी को शिक्षक व्यवस्था के लिए प्रस्ताव भेजा गया है, वहीं भवन की वैकल्पिक व्यवस्था भी की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news