बीजापुर

2 लाख के ईनामी नक्सली का समर्पण
13-Jul-2023 9:22 PM
2 लाख के ईनामी नक्सली का समर्पण

  प्लाटून नंबर 3 का था सदस्य  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बीजापुर, 13 जुलाई।
गुरुवार को दो लाख रुपये के ईनामी नक्सली प्लाटून नंबर 3 के सदस्य ने पुलिस अफसरों के सामने समर्पण कर दिया हैं। आत्मसमर्पित नक्सली टेकलुगूडेम सहित छह महत्वपूर्ण घटनाओं में शामिल था। उसे पुनर्वास नीति के तहत पच्चीस हजार रुपये नगद प्रोत्साहन राशि दी गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों की बटालियन नंबर 1 में कंपनी नंबर 2 के प्लाटून नंबर 3 के सदस्य हरीश पदम उर्फ पोज्जा (21) निवासी पटेलपारा कोरसागुड़ा थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर ने गुरुवार को एसपी आंजनेय वाष्णेय, कोबरा 210 के कमांडेंट अशोक कुमार, सीआरपीएफ 168 बटालियन द्वितीय कमान अधिकारी आशीष कुमार रावत व डीआरजी के उप पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार साहू के समक्ष माओवादियों की खोखली विचार धारा भेदभाव पूर्ण व्यवहार उपेक्षा व प्रताडऩा से तंग आकर तथा छत्तीसगढ़ शासन के पुर्नवास एवं आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर सरेंडर कर दिया। आत्मसमर्पित नक्सली हरीश संगठन में इंसास रायफल अपने साथ रखता था। उस पर सरकार ने 2 लाख रुपये का ईनाम घोषित कर रखा था।
 
बाल संघम के रूप जुड़ा था संगठन में
आत्मसमर्पित नक्सली हरीश पदम वर्ष 2019 में कोरसागुड़ा आरपीसी द्वारा बाल संघम सदस्य के रूप में संगठन में भर्ती किया गया था। संगठन में सीएनएम पार्टी के नाच गाना से प्रभावित होकर संगठन में शामिल हुआ। बाल संघम के रूप में वर्ष 2021 तक कार्य किया। वर्ष 2021 में बटालियन नंबर 1में तैनात कंपनी नंबर 2 के कमांडर द्वारा पीएलजीए सदस्य के पद पर पदोन्नत किया गया। इसके बाद उसे बोटेम के जंगल में एक महीने की ट्रेनिंग दी गई। अगस्त 2021 तक बटालियन नंबर 1 में पीएलजीए सदस्य के रूप में काम किया। जनवरी 2022 में कंपनी नंबर 2 के कमांडर द्वारा प्लाटून नंबर 3 में सदस्य के रूप पदोन्नत कर प्लाटून नंबर 3 का गार्ड इंचार्ज व डॉक्टर टीम सदस्य की जिम्मेदारी दे दी गई। 

इन  घटनाओं में रहा शामिल
आत्मसमर्पित नक्सली हरीश पदम वर्ष 2021 के 3 अप्रैल को टेकलगुडियम  में पुलिस और माओवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में शामिल रहा। इस घटना में 22 पुलिस जवान शहीद हुए थे। वर्ष 2022 में हीरापुर से पुतकेल के मध्य रोड निर्माण कार्य मे सुरक्षा ड्यूटी पर निकले जवान पर घात लगाकर हमला करने में शामिल था।  इसमें सीआरपीएफ के 1 सहायक कमांडेंट शहीद हुए थे। 6 मार्च 2022 को चिंतागुफा थाना के अंतर्गत एलमागुड़ा कैम्प पर  बीजीएल व सुरका बम से हमला करने की घटना में शामिल रहा। 10 जुन 2022 को पामेड़ थाना क्षेत्र के तोंगगुड़ा कैम्प पर बीजीएल व सुरका बम से हमला करने की घटना में शामिल था।

 10 जून 2022 को तेलंगाना के चेरला के ग्राम चिन्नापुरम कैम्प पर बीजीएल व सुरका बम से हमला करने की घटना में शामिल था। वही वर्ष 2023 को सुकमा जिला में कुन्देड़ से बेदरे की ओर निकली बाईक पेट्रोलिंग डीआरजी की पार्टी पर एम्बुश लगाकर हमला करने की घटना में शामिल रहा। इस घटना में सुकमा डीआरजी के 3 जवान शहीद हुए थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news