बलरामपुर

मुख्यमंत्री बघेल ने छत्तीसगढ़ी संस्कृति और परंपरा को दी नई दिशा- चिंतामणि महाराज
18-Jul-2023 8:18 PM
मुख्यमंत्री बघेल ने छत्तीसगढ़ी संस्कृति और परंपरा को दी नई दिशा- चिंतामणि महाराज

   हरेली पर पौधा जगाबो महाअभियान शुरू, जनपद पंचायतों में डेढ़ लाख पौधों का रोपण  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता  
बलरामपुर,18 जुलाई।
हरेली तिहार पर संसदीय सचिव एवं सामरी विधायक चिंतामणि महाराज के मुख्य आतिथ्य, कलेक्टर रिमिजयुस एक्का, वनमण्डलाधिकारी विवेकानंद झा सहित जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रेना जमील ने कृषि उपकरणों की पूजा अर्चना की। 

कार्यक्रम में संसदीय सचिव, कलेक्टर, वनमण्डलाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने पौधा रोपण कर पौधा जगाबो महाअभियान, ‘प्रेम से परिवर्तन’ का शुभारंभ किया। साथ ही संसदीय सचिव और कलेक्टर ने रस्साकशी में जोर आजमाकर जिले में छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का आगाज किया।

राजपुर विकासखण्ड के गोपालपुर गौठान में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में संसदीय सचिव श्री महाराज ने सभी जिलेवासियों को हरेली तिहार की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ी परंपरा में हरेली सावन अमावस्या के दिन प्रथम तिहार के रूप में मनाया जाता है। 

उन्होंने कहा कि आजकल मोबाइल, इंटरनेट की दुनिया में लोग अपनी लोक संस्कृति और पर्व को भूलते जा रहे हैं, ऐसे में मुख्यमंत्री के प्रयासों से इन लोक पर्वों के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर इन्हें नई दिशा प्रदान की जा रही है। उन्होंने गौठान में कृषि उपकरणों की विधिवत पूजा अर्चना एवं गौ माता को गुड़ एवं चारा खिलाकर हरेली तिहार मनाया। इस दौरान श्री महाराज ने कहा कि हरेली के दिन से छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक की शुरूआत हो रही है, जिसमें आप सबको बढ़-चढक़र हिस्सा लें तथा अपना और अपने जिले का नाम रौशन करें। साथ ही उन्होंने गोपालपुर गौठान में पौधारोपण कर पौधा जगाबो महाअभियान, ‘प्रेम से परिवर्तन’ की शुरुआत की। इस दौरान कलेक्टर, वनमंडलाधिकारी, जिला पंचायत सीईओ सहित अन्य अधिकारियों ने पौधा रोपण किया।

कलेक्टर ने जिले वासियों को हरेली तिहार की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण और संतुलन के लिए सभी अवश्य पौधारोपण करें। लोक संस्कृति के इस पर्व में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता के लिए छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेलों की भी शुरूआत की गई है।  उन्होंने कहा कि छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें और विजयी होकर जिले का नाम रौशन करें।

वन मंडल अधिकारी विवेकानंद झा ने कहा कि वन विभाग द्वारा जिले के 4300 हेक्टेयर में 31 लाख पौधों का रोपण किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि योजना के तहत 2100 एकड़ में 7 लाख पौधों का रोपण किया जाएगा।

मतदाताओं ने पौधों रोपण कर दिया मेरा पौधा-मेरा मत का संदेश
कलेक्टर के निर्देशन एवं जिला पंचायत सी ई ओ के मार्गदर्शन में पौधा रोपण महाअभियान अंतर्गत जिले के सभी  ग्राम पंचायतों के मतदाताओं द्वारा 1 लाख 25 हजार के निर्धारित लक्ष्य से अधिक पौधों का रोपण किया। जिला पंचायत कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के सभी जनपद पंचायतों में लगभग 1 लाख 40 हजार से अधिक पौधो का रोपण किया गया जिसमें लगभग 1 लाख 25 हजार से अधिक पौधों का रोपण नदी/ नाला के तटों  और अमृत सरोवर के मेड तथा लगभग 15 हजार से अधिक पौधे ग्राम पंचायतों के अन्य जगहों में लगाए गए।

पौधा लगाने के साथ-साथ मेरा पौधा-मेरा मत का संदेश दिया। स्वीप द्वारा लोकतंत्र के सशक्तिकरण के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके तहत सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता सुनिश्चित किया जा रहा है। साथ ही वृक्षमाला कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले भर में नदी नाला के तट पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर ने पर्यावरण के संरक्षण और संतुलन के लिए पूरे जिले वासियों को पौधा लगाने की अपील की। इसके अलावा राजपुर विकासखण्ड के ग्राम मरकाडांड में भी 01 हजार से अधिक पौधों का रोपण कार्य का शुभारंभ कलेक्टर श्री एक्का ने किया ।

संसदीय सचिव और कलेक्टर बने प्रतिभागी, रस्साकशी में आजमाया जोर

संसदीय सचिव एवं कलेक्टर ने रस्साकशी में जोर आजमाकर गोपालपुर गौठान में छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेल का शुभारंभ किया। इस दौरान युवा मितान क्लब द्वारा आयोजित रस्साकसी की प्रतियोगिता में पुलिस और वन विभाग की टीम, आंगनबाड़ी और स्व सहायता समूह की महिलाओं तथा स्कूली बच्चों ने बड़े ही उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। 

इस अवसर पर संसदीय सचिव एवं कलेक्टर ने रस्सा-कस्सी में जोर आजमाकर प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया। छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक के दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ के 16 पारम्परिक खेलों गिल्ली-डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बांटी (कंचा), बिल्लस, फुगड़ी, गेंड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद, रस्सीकूद और कुश्ती का आयोजन किया जाएगा। इस खेल प्रतियोगिता में बच्चों से लेकर महिला एवं पुरूष वर्ग के प्रतिभागी भाग ले सकेंगे।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news