बलरामपुर

माँगों को लेकर भाजपा का धरना-प्रदर्शन
19-Jul-2023 8:34 PM
माँगों को लेकर भाजपा का धरना-प्रदर्शन

   राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर,19 जुलाई।
कृषि मंडी राजपुर में भाजपा ने सात सूत्रीय माँगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम बलरामपुर सँयुक्त कलेक्टर एन के पांडे को ज्ञापन सौंपा। भाजपा ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार द्वारा कोरे आश्वासन और भ्रष्टाचार को लेकर विधानसभा स्तरीय विधायक और उनके सरकार के विरोध में समस्याओं के निराकरण को लेकर एसडीएम कार्यालय का घेराव किया गया। भाजपा पदाधिकारियों ने कांग्रेस विधायक के किये गए कार्यों का जमकर विरोध किया।

 भाजपा वक्ताओं ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अघोषित बिजली कटौती के कारण कृषि कार्य प्रभावित हो रहे हैं, इस वर्ष अभी अल्पवर्षा हुई है, जिससे किसानो के धान की रोपाई नहीं हो पाई है, ऊपर से कांग्रेस सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में अघोषित बिजली कटौती किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है, जबकि कांग्रेस सरकार के द्वारा जन घोषणा पत्र 2018 में 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने एवं बिजली बिल हाफ करने का वादा किया गया था, किन्तु बिजली बिल हाफ के स्थान पर अधिक बिजली बिल वसूली किया जा रहा है। जिससे किसान एवं बिजली उपभोक्ता काफी परेशान हैं।

 सहकारी समितियों में वर्मी कम्पोष्ट खाद के नाम पर गोबर के स्थान पर मिट्टी एवं रेत मिलाकर जबरजस्ती किसानों को दिया जा रहा है। जिसमे नरवा-गरुवा, घुरवा-बाड़ी में महिला स्व सहायता समूहों को मजबूत बनाने के नाम पर शोषण किया जा रहा है। अम्बिकापुर- राजपुर-रामानुजगंज सडक़ मार्ग काफी खस्ताहाल है जिसपर लोगों का चलना मुश्किल हो गया है, आये दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं, साथ ही राजपुर-शंकरगढ़- कुसमी मार्ग,कुसमी चांदो मार्ग,राजपुर-गोपालपुर- प्रतापपुर मार्ग,झिंगो कोटागहना मार्ग,राजपुर-अमदरी मार्ग,राजपुर बकसपुर मार्ग, के साथ-साथ वर्तमान में प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के तहत बनाए गये सडक़ भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए हैं।
उन्होंने कहा कि सामरी विधायक चिंतामणि महराज द्वारा राजपुर के हरीतिमा नर्सरी को तहस-नहस कर अपनी माता के नाम पर माँ पूर्णिमा पार्क बनाने में व्यापक भ्रष्टाचार किया गया और लाखों रुपये खर्च करने के बावजूद आज पार्क की हालत पहले से ज्यादा खराब हो चुकी है।सामरी विधायक के द्वारा राजपुर गेऊर नदी तट सहित अन्य कई स्थानों पर छठ घाट निर्माण का घोषणा एवं भूमि-पूजन किया गया था जो आज तक प्रारम्भ नहीं किया गया है। वहीँ राजपुर के ग्राम पंचायत खोडरो में विद्युत सब स्टेशन स्थापित करने भूमि-पूजन सामरी विधायक द्वारा किया गया था जो अभी तक प्रारम्भ नहीं किया गया है। राजपुर विकासखंड के बरियों में सहकारी बैंक, उच्चतर माध्यमिक स्कूल में साइकिल स्टैंड ,और बाउंड्रीवाल निर्माण, मिनी स्टेडियम की घोषणा एवं भूमि पूजन के बावजूद अभी तक कार्य प्रारम्भ नहीं किया गया है। 

भाजपाइयों ने उक्त समस्याओं के निराकरण हेतु राज्यपाल ने नाम ज्ञापन सौंप जल्द निराकरण करने की मांग की है।

इस दौरान रामविचार नेताम सिद्धनाथ पैकरा बलरामपुर भाजपा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश जयसवाल विधानसभा प्रभारी अंबिकेश केसरी बलरामपुर जिला प्रभारी अखिलेश सोनी भाजपा जिला महामंत्री संजय सिंह राम लखन पैकरा युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री अंकित जयसवाल मुन्नालाल चौधरी अनिल दुबे अनिल तिवारी प्यारेलाल जायसवाल दिनेश पैकरा संजय जायसवाल सत्यनारायण गुप्ता शिवनाथ जायसवाल धरम पाल जायसवाल शुभम सोनी नीरज कश्यप शिव शंकर मरावी कमला प्रसाद सिंह शशिकला भगत जन्मजय सिंह दीनानाथ यादव राजेश यादव प्रशांत सिंह राजपूत पंकज गुप्ता रत्नाम्बर मिश्रा सहित सभी मंडलों के अध्यक्ष महामंत्री व युवा मोर्चा के अध्यक्ष महामंत्री सभी मोर्चा प्रकोष्ठों के पदाधिकारीगण व भारी संख्या में भाजपा के कार्यकर्तागण मौजुद थे।कार्यक्रम में मँच संचालन भाजपा जिला महामंत्री संजय सिंह ने किया।

पुलिस की रही चुस्त दुरुस्त व्यवस्था 
भाजपा के इस प्रदर्शन को लेकर पुलिस व्यवस्था बड़ी चुस्त-दुरुस्त रही। पुलिस ने एसडीएम कार्यालय जाने वाली मार्ग को दोनों ओर से बेरिकेड्स लगाकर बंद कर दिया था। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल लगाई गई थी। सुरक्षा में एडिशनल एसपी कुसमी एसडीओपी रितेश चौधरी सहित राजपुर व कई थानों के प्रभारियों व अन्य पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। पुलिस ने वाटर कैनन की भी व्यवस्था की थी। पुलिस ने भाजपा पदाधिकारियों को एसडीएम कार्यालय के 50 मीटर पहले ही बैरिकेट्ड पर रोक लिया एवं ज्ञापन लिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news