बलरामपुर

फर्जी तरीके से लेआउट कर विधायक मद की राशि आहरण
21-Jul-2023 3:32 PM
फर्जी तरीके से लेआउट कर विधायक मद की राशि आहरण

कलेक्टर से शिकायत बाद भी अब तक जाँच व कार्रवाई नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कुसमी, 21 जुलाई। 
विधायक प्रतिनिधि व मंडी अध्यक्ष द्वारा छल पूर्वक फर्जी तरीके से लेआउट कर विधायक मद की राशि निकालने की कलेक्टर से शिकायत के बाद भी माह भर से कार्रवाई नहीं हुई है। जिस पर कमिश्नर सरगुजा संभाग व कलेक्टर बलरामपुर के नाम कुसमी एसडीएम कार्यालय में पुन: ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई किए जाने मांग की गई है तथा प्रतिलिपि कुसमी थाना को दी है।

ज्ञापन में बताया गया कि विधायक प्रतिनिधि व मंडी अध्यक्ष कुसमी द्वारा जनसहयोग से बनाए गए बैठक हाल को सामुदायिक भवन का नामकरण देकर फर्जी तरीके से नया कार्य बताकर कर छल पूर्वक विधायक निधि की राशि निकाल कर फर्जीवाड़ा किया गया है। इस मामले में अब तक जाँच नहीं हुई है तथा दोषियों पर कार्रवाई भी नहीं की गई है।

ज्ञापन में विस्तार से उल्लेखित किया गया है कि कुसमी अनुभाग के जनपद पंचायत कुसमी अंतर्गत ग्राम पंचायत कंजिया स्थित राज विद्या केंद्र के सदस्यों द्वारा 21 जून को विधायक चिंतामणि महाराज के विधायक निधि की राशि विधायक प्रतिनिधि व मंडी अध्यक्ष कुसमी द्वारा पूर्व से बन रहे निर्माणाधीन बैठक हाल को  सामुदायिक भवन का नामकरण देकर फर्जी तरीके से नया कार्य बताकर कर छल पूर्वक अग्रिम राशि गबन किये जाने से संदर्भित प्रतिवेदन दिया गया था,  पर आज तक मामले के दोषियों पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है।

ज्ञापन में आगे बताया कि  मामले की शिकायत करने के बाद से विधायक प्रतिनिधि राशिद आलम व मंडी अध्यक्ष बालेश्वर राम द्वारा प्रचारित किया जा रहा है कि विधायक के द्वारा सभी उच्च अधिकारियों से बात कर मामले को दबाने कह दिया गया है तथा जो लोग भी शिकायत में शामिल हैं, उसे देख लिये जाने का धमकी पूर्वक संदेश व झूठे मामले में फ़ंसाने की बात कही जा रही है। 

18 जुलाई को दिन में करीब 10 से 11 बजे राज विद्या केंद्र के पास कुम्हार पारा में राशिद आलम व बालेश्वर राम आये और कहने लगे इस बार गलती हो गया है। अपना शिकायत वापस ले लीजिए. वैसे भी आपलोग केवल परेशान होंगे, हमलोग का कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे। यदि शिकायत वापस नहीं लिए तो राज विद्या केंद्र के नाम से स्वीकृति हुई राशि हमलोग निरस्त करा देंगे।

समयसीमा पर कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

राज विद्या केंद्र के सदस्यों ने ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया कि उक्त भ्रष्टाचार में शामिल लोगों के द्वारा शिकायत वापस लेने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा है। मामले में अभी तक जाँच नहीं होने से शासन-प्रशासन से राज विद्या केंद्र के लोगों का विश्वास उठता जा रहा है। जिस कारण उक्तजनों ने निवेदन किया है कि मामले की जल्द से जल्द जाँच करा कर दोषियों पर कार्रवाई करते हुए स्वीकृत राशि राज विद्या केंद्र को दिलाई जाए  तथा चेतावनी दी है कि उन्हें कार्रवाई नहीं होने पर मजबूर होकर 31 जुलाई को कुसमी एसडीएम कार्यालय का घेराव करना पड़ेगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन - प्रशासन पर होगी।

एसडीएम कार्यालय से राज विद्या केंद्र के पहुंचे लोगों को बताया गया कि हमारे द्वारा आपके आवेदन को कमिश्नर कार्यालय व कलेक्टर कार्यालय भेजा जाएगा, जहाँ से आगे की कार्रवाई होगी। तबादले के कारण एसडीएम कार्यालय में एसडीएम की उपस्थिति नहीं होने पर बात नहीं हो सकी। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news