बलरामपुर

बारिश की बेरुखी, सूखा पड़ा है अंवराझरिया जलप्रपात, कभी सैलानियों से रहता था गुलजार
22-Jul-2023 8:43 PM
बारिश की बेरुखी, सूखा पड़ा है अंवराझरिया जलप्रपात, कभी सैलानियों से रहता था गुलजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 22 जुलाई।
बलरामपुर जिले में अब तक अच्छी बारिश नहीं होने से जिले का प्रसिद्ध अंवराझरिया जलप्रपात सूखा पड़ा हुआ है। जिला मुख्यालय बलरामपुर से 6 किलोमीटर दूर स्थित अंवराझरिया वाटरफॉल पूरे बलरामपुर रामानुजगंज जिले की पहचान है। आस-पास क्षेत्रों सहित सीमावर्ती राज्य झारखंड, उत्तरप्रदेश एवं बिहार से भी सैलानियों का जमावड़ा यहां प्रतिवर्ष लगता है,लेकिन इस वर्ष सूखे की मार झेल रहे अंवराझरिया वाटरफॉल से सैलानी गायब हैं और यहां पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है।

बारिश के पानी पर निर्भर है वाटरफॉल
जिला मुख्यालय बलरामपुर से 6 किलोमीटर दूर स्थित यह झरना पूरे बलरामपुर रामानुजगंज जिले की पहचान है,आसपास के क्षेत्रों और दूसरे राज्यों से भी हजारों पर्यटक यहां घूमने आते हैं लेकिन इस साल यह झरना पूरी तरह से सूखा हुआ है।अंवराझरिया वाटरफॉल बारिश के पानी पर ही निर्भर है। हर साल यह वाटरफॉल बरसात के मौसम में पानी से लबालब रहता था. लेकिन इस वर्ष अब तक पूरी तरह से सूखा हुआ है।

वाटरफॉल राष्ट्रीय राजमार्ग 343 के किनारे ही स्थित है, सडक़ किनारे स्थित होने से यहां से गुजरने वाले लोग वाटरफॉल का आनंद लेने के लिए रूक ही जाते हैं।

बारिश के मौसम में जब इस खुबसूरत वाटरफॉल की चट्टानों से टकराते हुए पानी नीचे गिरती थी, तो इसकी सुंदरता को देख लोग मंत्रमुग्ध हो जाते हैं।बारिश के दौरान आसपास के क्षेत्रों से हर दिन सैकड़ों लोग यहां पिकनिक मनाने पहुंचते हैं. लेकिन इस वर्ष सूखे की मार झेल रहे अंवराझरिया वाटरफॉल से सैलानी गायब हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news