बलरामपुर

सावन में भी सूखने की कगार पर कन्हर नदी, जगह-जगह दरारें
25-Jul-2023 8:28 PM
सावन में भी सूखने की कगार पर कन्हर नदी, जगह-जगह दरारें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 25 जुलाई।
सावन का महीना चल रहा है, लेकिन बलरामपुर जिले में अब तक अच्छी बारिश नहीं हुई है, जिस कारण कन्हर नदी सूखने की कगार पर पहुंच गई है। जगह-जगह दरारें दिख रही हैं।

सावन में भगवान शिव के भक्त अपने आराध्य को जल चढ़ाने के लिए कन्हर नदी में जल लेने पहुंच रहे हैं, लेकिन नदी की दूसरे किनारे पर बहुत पतली धार बह रही है,जिससे श्रद्धालुओं को जल लेने के लिए कीचड़ और दलदल से गुजरते हुए नदी के दूसरे किनारे पर जाकर जल भरना पड़ रहा है जिसके कारण श्रद्धालु निराश हो रहे हैं। कन्हर नदी की स्थिति देखकर क्षेत्र के लोग चिंतित हैं।

बलरामपुर जिले की जीवनदायिनी मानी जाने वाली कन्हर नदी सावन के महीने में भी सूखी पड़ी हुई है. जहां एक तरफ सावन के महीने में झमाझम बारिश होने से नदियां उफान पर रहती है लेकिन इस सावन में अच्छी बारिश नहीं होने से कन्हर नदी सूखने के कगार पर पहुंच गई है। नदी में दूसरे किनारे पर बहुत पतली धार बह रही है जिससे क्षेत्र के लोगों की चिंता बढ़ गई है। 

बता दें कि सावन के महीने में आसपास सहित दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से भी कन्हर नदी में जल लेने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं और कन्हर नदी में पहुंचने के बाद उन्हें निराशा हो रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news