बलरामपुर

उद्यानिकी महाविद्यालय की सौगात मिलने पर विधायक बृहस्पत का गर्मजोशी से स्वागत
27-Jul-2023 9:04 PM
उद्यानिकी महाविद्यालय की सौगात मिलने पर  विधायक बृहस्पत का गर्मजोशी से स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 27 जुलाई।
विधायक बृहस्पत की पहल पर शासकीय उद्यानिकी महाविद्यालय की सौगात जिले में मिलने की खुशी में युवक कांग्रेस एवं एनएसयूआई के द्वारा विधायक बृहस्पत सिंह का गर्मजोशी के साथ अभिनंदन किया गया।

इस दौरान बलरामपुर, रामानुजगंज सनावल, रामचंद्रपुर सहित विधानसभा के सैकड़ों की संख्या में युवक कांग्रेस एनएसयूआई के कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

इस अवसर पर विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मैंने रामानुजगंज विधानसभा में शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार कार्य करने का प्रयास किया। बलरामपुर जिला चिकित्सालय को जहां सर्व सुविधा युक्त किया गया, वहीं लगातार वहां सुविधाएं बढ़ाई जा रही है तो वहीं रामानुजनगंज में 100 बिस्तर अस्पताल प्रारंभ हुआ है जहां धीरे-धीरे सुविधाएं बढ़ रही है। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यमिक स्कूल खुले। रनहत में कॉलेज, बलरामपुर में महाविद्यालय के पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास सहित शिक्षा के क्षेत्र में लगातार कार्य हो रहे हैं। इसी कड़ी में शासकीय उद्यानिकी महाविद्यालय खुल रहा है। युकां नेता राहुल जीत सिंह ने विधायक  के द्वारा शासकीय उद्यानिकी महाविद्यालय की सौगात देने के लिए जिले के छात्र छात्राओं की ओर से एनएसयूआई एवं युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बृहस्पत सिंह का अभिनंदन किया। 

इस दौरान पार्षद अशोक जयसवाल,जसवंत सिंह,किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष विकास दुबे, वरिष्ठ युंका नेता राजा चौबे, व्यास मुनि यादव,निशांत चौबे, सनोज दास, छोटू जयसवाल, मंगलेश प्रजापति, नीतिश जयसवाल पियूष जायसवाल, धर्मेंद्र रजक, इसराइल अंसारी, सूरज मिश्रा, साहिल अहमद क्षितिज केसरी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news