बीजापुर

डायरिया व मलेरिया से पीडि़त छात्र की मौत
27-Jul-2023 9:51 PM
डायरिया व मलेरिया से पीडि़त छात्र की मौत

इलाज के लिए रेड्डी ला रहे थे, रास्ते में तोड़ा दम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 27 जुलाई।
उल्टी दस्त व मलेरिया से पीडि़त एक छात्र की मौत हो गई हैं। छात्र को इलाज के लिए रेड्डी लाया जा रहा था। तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। 
रेड्डी के संकुल समन्यवक  सुधीर नाग ने बताया कि पदमुर प्राथमिक शाला में पांचवी क्लास में अध्यनरत राजमन गोंदे पिता छन्नू गोंदे (11) की मंगलवार को मौत हो गई। सीएससी नाग ने बताया कि  छात्र पांच छह दिन पहले उल्टी दस्त व मलेरिया से पीडि़त हुआ था। मंगलवार को उसे इलाज के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र रेड्डी लाया जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में जारगोया के पास छात्र ने दम तोड़ दिया। 

बाढ़ ने रोका रास्ता
बताया गया है कि पदमुर व रेड्डी के बीच मिंगाचल नदी में बाढ़ होने से बीमार छात्र समय पर अस्पताल नहीं पहुंच सका और रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। 

14 साल बाद खुला पदमुर स्कूल
रेड्डी संकुल के अंतर्गत आने वाला पदमुर वही स्कूल है, जिसे खोलने के लिए प्रशासन को 14 साल वक्त लग गया। काफी मशक्कत के बाद शिक्षा विभाग ने पदमुर स्कूल को शुरू किया है। आज भी इस स्कूल तक पहुंचने के लिए एक मात्र रास्ता नदी ही है, जिसे पार करके जाना होता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news