बीजापुर

बारिश ने मचाई तबाही, कहीं मकान क्षतिग्रस्त तो कहीं उखड़ी सडक़, पुल
27-Jul-2023 10:08 PM
 बारिश ने मचाई तबाही, कहीं मकान क्षतिग्रस्त तो कहीं उखड़ी सडक़, पुल

   नैमेड़ से कुटरू मार्ग अब भी बंद, बासागुड़ा के बच्चों को सारकेगुड़ा भेजा   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर,  27 जुलाई।
जिले में बुधवार से हो रही लगातार बारिश ने तबाही मचाई है। जिले के पांचों तहसीलों में कहीं मकान क्षतिग्रस्त हुए हंै, तो कहीं सडक़ उखड़ गई है। नैमेड़ से कुटरू मुख्यमार्ग अब भी बंद है। बासागुड़ा पोटाकेबिन में देर रात पानी घुस गया था। बाढ़ की आशंका को देखते हुए वहां से बच्चों को सारकेगुड़ा शिफ्ट किया जा रहा है।

बीजापुर तहसीलदार डीके ध्रुव ने बताया कि पामलवाया के पास पेड़ गिरने से कुछ देर मार्ग अवरुद्ध रहा। गिरे पेड़ को हटाकर मार्ग बहाल कर दिया गया हैं। बीजापुर के कोकड़ापारा में रात सडक़ पर घुटनों तक पानी पहुंच गया था। उन्होंने बताया कि उनके तहसील में सभी मार्ग खुले हुए है। कही भी बाढ़ के हालात नहीं हैं। 

कुटरू तहसीलदार वीरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि कुटरू तहसील के अम्बेली नाला उफान पर होने से यहां लगातार जलस्तर बढ़ रहा था, लेकिन गुरुवार की दोपहर तक जलस्तर घटकर नाला सामान्य हो गया। उन्होंने बताया कि तुमला नाला भरा होने से नैमेड से कुटरू मार्ग अब भी बन्द हैं। 

भैरमगढ़ तहसीलदार मोहन लाल ने बताया कि फुलगट्टा में पानी नाला के बराबर चल रहा था। मिंगाचल नदी में भी पानी नाला से बराबर चल रहा है। लेकिन बाढ़ की स्थिति नहीं हैं। उन्होंने बताया कि बारिश की वजह से कर्रेमरका में 11मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इनमें से 6 आंशिक व 5 पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि पटवारी को मौका मुआयना कर मुआवजा प्रकरण बनाने के लिए कहा गया हैं। 

उसूर तहसीलदार फानेश्वर सोम ने बताया कि इलमिडी से बुरका पारा मार्ग पर पुल क्षतिग्रस्त हुआ है, वहीं यंगपल्ली से बीजपारा मार्ग तक पीएमजीएसवाय द्वारा बनाई गई सडक़ उखड़ गई हैं। उन्होंने बताया कि तिम्मापुर, लिंगागिरी व चिंताकोंटा में बारिश के चलते 4 से 5 मकानों के क्षतिग्रस्त होने की खबर आई है। यंगपल्ली में भी 3 मकानों में पानी घुसने की सूचना हैं। तहसीलदार सोम ने बताया कि बीती रात को बासागुड़ा पोटाकेबिन में पानी घुसने से अब वहां से बच्चों को सुरक्षा की दृष्टि से सारकेगुड़ा आश्रम में शिफ्ट किया जा रहा हैं। 

गंगालूर तहसीलदार अश्वनी गावड़े ने बताया कि चेरपाल नदी में रात भर पानी पुल से ऊपर चल रहा था। सुबह से नदी का जलस्तर कम होते दोपहर तक यह मार्ग बहाल हो गया था। वहीं भोपालपटनम तहसीलदार सूर्यकांत ने बताया कि फिलहाल उनके तहसील में कही भी बाढ़ के हालात नहीं हैं। सभी रास्ते खुले हुए हैं। 

जिले में आज 156.2 मिमी वर्षा दर्ज
अधीक्षक भू-अभिलेख बीजापुर से मिली जानकारी के अनुसार जिले में गुरुवार तक 156.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। तहसीलवार बात करें तो बीजापुर  में 205.0 मिली मीटर, गंगालूर में 200.0 मिली मीटर भैरमगढ़ मे 130.0, कुटरू में 156.7 मिली मीटर, भोपालपट्टनम मे 98.0 मिलीमीटर तथा उसूर तहसील मे 147.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। 

चालू मानसून के दौरान जिले में 01 जून से अब तक 994.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news