राजनांदगांव

रमन सरकार में किसानों के साथ किया गया छल-नवाज
28-Jul-2023 11:52 AM
रमन सरकार में किसानों के साथ किया गया छल-नवाज

राजनांदगांव, 28 जुलाई। जिले के डोंगरगढ़ ब्लॉक के ग्राम मेढ़ा में सोलर पार्क के लिए प्रशासन द्वारा आबंटित की गई जमीन को लेकर अब ग्राम पंचायत ने विरोध जताया है। जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में किसानों ने कलेक्टोरेट पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें उक्त आबंटित जमीन को निरस्त करने की मांग की गई है। किसानों का कहना है कि उस जमीन पर किसानों के लिए चारागाह बनाने की अनुमति दी जाए। किसानों ने इस मामले को लेकर पूर्व रमन सरकार के खिलाफ  भी छल किए जाने का आरोप लगाया है।

मिली जानकारी के अनुसार करीबन छह साल पहले वर्ष 2017 में कलेक्टर राजनांदगांव द्वारा डोंगरगढ़ तहसील में अवस्थित शासकीय भूमि से 181.206 हेक्टेयर रकबा का आबंटन सोलर पार्क के लिए किया गया था। इसमें डोंगरगढ़ तहसील के ग्राम रेंगाकठेरा, अमलीडीह और डुंडेरा की भूमि का आबंटन भी शामिल है। इसमें से ही एक रकबे का आबंटन के लिए ग्राम पंचायत ने भी मंजूरी दी थी, लेकिन बाकी रकबे की अनुमति नहीं दी गई थी। इसी रकबे के आबंटन को अब निरस्त करने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान के साथ गोवर्धन देशमुख, रमेश खंडेलवाल सहित बड़ी संख्या में किसान शामिल रहे।

प्रस्ताव में शामिल नहीं था खसरा नंबर
ज्ञापन में ही बताया गया कि डुंडेरा द्वारा 13.02.0216 को प्रस्ताव पास कर खसरा क्रमांक 365 एवं 369 में से 9.22 हेक्टेयर आबंटित किया गया था, लेकिन खसरा क्रमांक 363.369 971-1, 971-3, 993-1 एवं 993-3 का उल्लेख ग्राम पंचायत द्वारा पारित प्रस्ताव में नहीं था। ग्रामीणों का कहना है कि प्रस्ताव में शामिल नहीं होने के बाद भी छलपूर्वक उक्त खसरे को सोलर पार्क के लिए आबंटित किया गया जो नियमानुसार गलत है।

किसानों को ठगा गया : नवाज
इस मामले में ज्ञापन सौंपने पहुंचे बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने तत्कालीन रमन सरकार पर आरोप लगाते कहा कि उस सरकार ने किसानों के साथ छल किया है। सरकार ने किसानों को ठगने का काम किया है, बिना ग्राम पंचायत की मंजूरी के हिटलरशाही सरकार ने सोलर पार्क के लिए जमीन आबंटित करने का काम कराया। नवाज ने कहा कि किसानों के लिए लगातार काम करने वाली भूपेश सरकार अहित होने नहीं देगी और इस मामले में भी किसानों की मंशानुरुप ही काम किया जाएगा।

आबंटन रद्द करने की मांग
ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया गया कि ग्राम पंचायत के प्रस्ताव में खसरा नंबर शामिल नहीं होने के बाद भी सोलर पार्क के लिए जमीन आबंटित कर दी गई। फार्म पी-2 खसरा पांच साला में खसरा नं 365 एवं 369 में से 9.22 और 5.104 हेक्टेयर भूमि छग शासन उर्जा विभाग को आबंटित दर्शित हो रहा है। जबकि इस भूमि में पशु संवर्धन के लिए चारागाह के रुप में उपयोगी है। वहीं किसानों के लिए भी पहुंच मार्ग का काम करती है। ऐसे में जमीन आबंटन किए जाने से किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news