बीजापुर

तेलंगाना व महाराष्ट्र की सीमा में फंसे कुछ यात्री पहाडिय़ों से होकर पैदल भोपालपटनम पहुंचे, अब भी सैकड़ों फंसे
28-Jul-2023 9:42 PM
तेलंगाना व महाराष्ट्र की सीमा में फंसे कुछ यात्री पहाडिय़ों  से होकर पैदल भोपालपटनम पहुंचे, अब भी सैकड़ों फंसे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 28 जुलाई।
महाराष्ट्र व तेलंगाना में बाढ़ ने राहगीरों की मुश्किलें बढ़ाई है। दोनों राज्य की सीमा पर सैकड़ों यात्री फंसे हुए हंै। तेलंगाना व महाराष्ट्र की सीमा में फंसे कुछ यात्री पहाडिय़ों से होकर पैदल भोपालपटनम पहुंचे।
 
सीमावर्ती राज्य महाराष्ट्र और तेलंगाना के इलाकों में बारिश के चलते बीजापुर को तेलंगाना और महाराष्ट्र से जोड़ती सडक़ पर आवागमन पिछले 24 घंटों से ठप है। भोपालपटनम ब्लॉक मुख्यालय से 15 किमी दूर महाराष्ट्र के सोमनपल्ली को जोड़ती सडक़ पर नाले का जलस्तर सुबह से बढ़ गया है,  वहीं तेलंगाना रुट पर गंगाराम के नजदीक जलस्तर बढऩे से सडक़ डूबा हुआ है। 

दोनों ही अंतरराज्यीय मार्ग पर बीजापुर से गुजरने और इस तरफ आने वाली गाडिय़ों के पहिये थम गए है।

बताया जा रहा है कि तेलंगाना के गोदावरी नदी में बने समक्का सारक्का बैराज के 59 गेट खोल दिया गया। जिसकी वजह से नदी का जल स्तर बढऩे लगा और भद्रकाली संगम के पास से बैक वाटर से दोनों रास्ते जाम हो गए हंै। बीजापुर से हैदराबाद के लिए 4 और महाराष्ट्र रुट पर 3 बसे नियमित  रूप से चलती है। इसके अलावा सैकड़ों गाडिय़ों का आना-जाना इस मार्ग से लगा रहता है। गंगारम में 20 घंटों से फंसे कुछ यात्री पहाड़ी रास्ते से होकर पैदल चलकर बड़ी कठिनाइयों से भोपालपटनम पहुंचे हैं, वहीं अन्य यात्री अब भी वहीं फंसे हुए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news