बस्तर

सडक़ हादसे में लाइनमैन की मौत
29-Jul-2023 2:31 PM
सडक़ हादसे में लाइनमैन की मौत

ड्यूटी से जा रहा था भानपुरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
जगदलपुर, 29  जुलाई।
घोटिया स्थित बिजली विभाग में संविदा के पद पर तैनात लाइनमैन गुरुवार की रात सडक़ हादसे में घायल हो गया था। उसे मेकाज लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। 

परिजनों ने बताया कि कोंडागांव जिले के माकड़ी निवासी खेम प्रकाश पिता अर्जुन सिंह (23 वर्ष) घोटिया स्थित बिजली विभाग सब स्टेशन में वर्ष 2018 से लाइनमैन के रूप में काम कर रहा था। गुरुवार को खेमप्रकाश अपनी मोटरसाइकिल में सवार होकर ककनार बिजली कार्य में गया हुआ था, वहां से काम करने के बाद वापस भानपुरी की ओर जा रहा था कि शाम करीब 7 बजे के लगभग गुनपुर मार्ग पर सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने युवक के मोटरसाइकिल को ठोकर मार दी। इस घटना में युवक को गंभीर चोट आई, वही घायल को बेहतर उपचार के लिए मेकाज भेजा गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई, शव का शुक्रवार की सुबह पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

कचरे को जलाने डाला पेट्रोल, महिला झुलसी, बचाने आई मां भी आग की चपेट में
शहर के शांतिनगर में रहने वाली घरेलू महिला ने घर के अंदर जमा कचरे को जलाने के लिए जैसे ही पेट्रोल का उपयोग किया, आग की चपेट में आ गई। इस दौरान बचाने आई मां भी आग बुझाने के दौरान झुलस गईं। पड़ोसियों ने महिलाओं को बचाते हुए उन्हें मेकाज में भर्ती किया है।

परिजनों ने बताया कि शांतिनगर में निवास करने वाली अनिता (28 वर्ष) अपने दोनों बच्चों को स्कूल भेजने के बाद घर में रखे कचरे को जलाने का काफी देर प्रयास किया, लेकिन आग नहीं जलने के चलते उसने घर में रखे पेट्रोल को कचरे के ढेर में डालने के बाद जैसे ही माचिस जलाई, आग तेजी से महिला के कपड़े में आ गई। आग के फैलते ही महिला ने शोर शराबा मचाने लगी। इस दौरान घर में मौजूद महिला की मां रेखा बाई (60 वर्ष) बाहर निकली और आग में झुलस रही अनिता को बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन आग के तेज होने के कारण रेखा के हाथ भी जल गए, वहीं पड़ोस में रहने वाले लोग भी आवाज सुनकर घर पहुंचे जहां आग में जल रही दोनों महिलाओं को बचाने के बाद बेहतर उपचार के लिए महारानी अस्पताल ले गए, लेकिन महिलाओं की स्थिति को देखते हुए उन्हें मेकाज रेफर कर दिया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news