बस्तर

शहीदों की स्मृति में वृक्षारोपण कार्यक्रम शुरू
29-Jul-2023 2:50 PM
शहीदों की स्मृति में वृक्षारोपण कार्यक्रम शुरू

शहीद संतोष कुमार व लैखन सेठिया के गृह ग्राम में रोपे पौधे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर,  29  जुलाई।
वर्ष 2021 एवं 2022 में बस्तर संभाग के समस्त थाना/चौकी/रक्षित केन्द्र/कार्यालय परिसर/आवासीय परिसर एवं सुरक्षा कैम्पों में स्वच्छ एवं सौन्दर्य वातावरण निर्मित करने हेतु वृक्षारोपण कार्यक्रम पोदला उरस्कना आयोजित किया गया था, जिसके सकारात्मक परिणाम स्वरूप समाज के गणमान्यों एवं समस्त नागरिकों द्वारा सरहाना की गई।

पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज  सुंदरराज पी. ने बताया कि  ‘‘पोदला उरस्कना 2021 व 2022 कार्यक्रम के सफल प्रभाव को ध्यान में रखते हुये वर्तमान मानसून अवधि के दौरान बस्तर संभाग अंतर्गत जिला इकाईयों में शहीद हुये पुलिस एवं सुरक्षा बल सदस्यों तथा नक्सली हिंसा में मारे गये नागरिकों की स्मृति में उनके गृह ग्रामों में ग्रामीणों/ स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सहमति से शौक्षणिक संस्थानों, शासकीय कार्यालय परिसर, उद्यान जैसे सार्वजनिक स्थलों का चयन कर शहीद-स्मृति वाटिका’ की स्थापना का पहल ‘‘पोदला उरस्कना-2023’ में किया जाएगा, 28 जुलाई से प्रारम्भ होकर 9 अगस्त तक आयोजित की जाने वाली इस वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरूवात आज पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज  सुन्दरराज पी. एवं पुलिस अधीक्षक कांकेर दिव्यांग पटेल द्वारा शहीद रामकुमार यादव शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कांकेर’ में शहीद रामकुमार यादव की स्मृति में उनके परिजनों, विद्यालय के प्राचार्य एवं छात्राओं तथा पुलिस बल सदस्यों की उपस्थिति में शहीदों को समर्पित वृक्षारोपण का कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया।

इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा द्वारा जिला बस्तर थाना बकावण्ड क्षेत्रान्तर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बकावण्ड में शहीद संतोष कुमार पाठक एवं लैखन सेठिया के गृह ग्राम क्षेत्र में शहीदों के परिजनों, छात्र-छात्राओं व पुलिस बल सदस्यों की उपस्थिति में वृक्षारोपण कार्यक्रम शुरू किया गया।

बस्तर संभाग के अन्य जिला इकाईयों क्रमश: जिला दन्तेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, कोण्डागांव एवं नारायणपुर में भी संबंधित पुलिस अधीक्षकगण एवं पुलिस बल सदस्यों द्वारा  शहीद हुए पुलिस एवं सुरक्षा बल सदस्यों तथा नक्सली हिंसा में मारे गये नागरिकों की स्मृति में वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरूवात की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news